इलाहाबाद बैंक मिनी स्टेटमेंट कैसे निकाले?
इलाहाबाद बैंक मिनी स्टेटमेंट से आप अंतिम कुछ लेन देन का पता कर सकते है। मिनी स्टेटमेंट देखने का प्रक्रिया काफी आसान है। आपको कुछ सरल स्टेप्स से होकर गुजरना पड़ता है। फिर भी हो सकता है कि आपको दिक्कतें आये, इसी लिए हम इस लेख मे इलाहाबाद बैंक मिनी स्टेटमेंट कैसे निकाले इसके बारे मे चर्चा करने वाले है। हमे उम्मीद है कि इस लेख को पढ़ने के बाद आपके मन मे कोई भी प्रश्न नहीं रहेगा।
इलाहाबाद बैंक को इंडियन बैंक के साथ मर्ज किया गया है। अब इलाहाबाद बैंक के किसी भी सुविधा के लिए इंडियन बैंक का ही इस्तेमाल करना पड़ेगा।
इलाहाबाद बैंक बैलेंस चेक करने का तरीका हमने पहले ही जान लिया है। अब हम इलाहाबाद बैंक मिनी स्टेटमेंट कैसे निकाले यह जानते है।
Table of Contents
इलाहाबाद बैंक मिनी स्टेटमेंट कैसे निकाले? – विभिन्न प्रक्रिया
इलाहाबाद बैंक मिनी स्टेटमेंट देखने के अनेक प्रकार के पद्धति उपलब्ध है। हम उन सबके बारे में विस्तार से जानने वाले हैं। आपको जो भी प्रक्रिया पसंद आए, आप उसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
1) मिस कॉल के जरिए –
आप एक मिस कॉल देके ही इलाहाबाद बैंक मिनी स्टेटमेंट देख सकते है। यह अन्य प्रक्रिया से काफी आसान है।
इलाहाबाद बैंक मिनी स्टेटमेंट नंबर है – 8108781085 or 1800 425 00000
- आपको इस नंबर को कॉपी कर लेना है।
- फिर आपके फोन के डायल मे पेस्ट करना है।
- उसके बाद बैंक मे रजिस्टर किए गए नंबर से कॉल करना है।
- कॉल अपनेआप काट जाने के बाद आपको मिनी स्टेटमेंट प्राप्त हो जाएगा।
2) एसएमएस के जरिए –
यदि आप मिस कॉल के अलावा किसी और प्रक्रिया से मिनी स्टेटमेंट चेक करना चाहते हैं तो आप एसएमएस का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसके लिए आपको मैसेज मे लिखना है LATRAN<space><Mpin> मुख्य अकाउंट के लिए एवं LATRAN<space><Account Number><space><Mpin> अन्य अकाउंट के लिए और उसे भेज देना है 9444394443 नंबर पर। कुछ ही देर पश्चात् आपको एक मैसेज प्राप्त होगा जहा आपको आपके खाते का मिनी स्टेटमेंट देखने को मिलेगा।
3) एटिएम के जरिए –
यदि आपके पास इलाहाबाद बैंक के एटिएम कार्ड उपलब्ध है तो आप उसके मदद से भी अपने खाते का मिनी स्टेटमेंट चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको एटिएम लेके किसी भी नजदीकी एटिएम मे जाना है। वहा मशीन मे कार्ड डालने के बाद आपको अपनी भाषा सिलेक्ट करना है। फिर आपको बहुत से ऑप्शंस मिलेंगे, उनमे से Mini Statement को सिलेक्ट करना है। फिर आपसे पिन पूछा जाएगा, उसे दर्ज करना है। आपके खाते का मिनी स्टेटमेंट आपको दिख जाएगा।
4) मोबाइल एप के जरिए –
इलाहाबाद बैंक का अपना एप नहीं है। इंडियन बैंक से मर्ज होने के बाद हर एक बैंकिंग संबंधित काम IndOASIS एप से करना पड़ता है। यदि आप इस एप का इस्तेमाल करते हैं तो इसके मदद से आप आसानी से मिनी स्टेटमेंट चेक कर सकते हैं। आईये जानते हैं कैसे :
- पहले आप इस एप को ओपन करले। ANDROID / iOS
- फिर अपना पिन देके इस एप मे लॉगिन करले।
- लॉगिन करने के पश्चात्, आपको Accounts करके एक ऑप्शन मिलेगा, उसपे क्लिक करें।
- उसके बाद Savings Account का एक ऑप्शन दिखेगा, उसपे क्लिक करे।
- अब आपको अकाउंट नंबर दिखेगा, उसपे क्लिक करे।
- फिर Mini Statement सिलेक्ट करे, आपको अपने खाते का मिनी स्टेटमेंट दिख जाएगा।
5) नेट बैंकिंग के जरिए –
नेट बैंकिंग भी एक अच्छा विकल्प है अपना मिनी स्टेटमेंट चेक करने के लिए। नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करने के बाद यह भी आपको आसान लगने लगेगा। यदि आपने पहले नेट बैंकिंग के जरिए मिनी स्टेटमेंट चेक ना किया हो तो ध्यानपूर्वक हर एक स्टेप को फॉलो करे।
- पहले तो आप इंडियन बैंक के नेट बैंकिंग पोर्टल पर आ जाइए। https://www.indianbank.net.in/jsp/startIB.jsp
- वहा आपका User ID डालने का एक ऑप्शन होगा, वो दर्ज करे और LOGIN पर क्लिक करें।
- फिर आपसे आपका Password मांगा जाएगा वो दर्ज करे और फिरसे Login पर क्लिक करें।
- अब आप बैंक के नेट बैंकिंग डैशबोर्ड मे पहुंच जाएंगे।
- आपको वहा My Accounts का एक सेक्शन मिलेगा, उसके नीचे Quick Transaction View का एक ऑप्शन मिलेगा, वहा क्लिक करे।
आपके खाते का मिनी स्टेटमेंट आपको दिख जाएगा ।
FAQs-
इलाहाबाद बैंक का बैलेंस चेक करने का नंबर क्या है?
इलाहाबाद बैंक में अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर कैसे करें?
इलाहाबाद बैंक का नया नाम क्या है?
सारांश –
इस लेख मे हम ने जाना है कि इलाहाबाद बैंक मिनी स्टेटमेंट कैसे निकाले। हम ने इलाहाबाद बैंक मिनी स्टेटमेंट नंबर के साथ चार और तरीकों के बारे में बात की है। इलाहाबाद बैंक इंडियन बैंक से मर्ज होने के कारण आपका सारा काम इंडियन बैंक से करना होता है। यदि आपने इसे ध्यानपूर्वक पढ़ा है, तो आपको इलाहाबाद बैंक मिनी स्टेटमेंट संबंधित जानकारी पूरी विस्तार से मिला होगा। फिर भी अगर आपको कुछ पूछना है, तो आप नीचे कमेंट मे पूछ सकते हैं, हम उसे सॉल्व करने मे आपकी पूरी मदद करेंगे। यदि आपको यह लेख पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे ताकि उन्हे भी इलाहाबाद बैंक मिनी स्टेटमेंट कैसे निकाले इसके बारे मे संपूर्ण जानकारी मिल सके। इस लेख को अंत तक पढ़ने के लिए शुक्रिया, आपका दिन शुभ हो।
Hii