एक्सिस बैंक मिनी स्टेटमेंट कैसे निकाले?

एक्सिस बैंक मिनी स्टेटमेंट कैसे निकाले

एक्सिस बैंक अपने ग्राहकों को ढेरों सुविधाएँ देने के लिए जानी जाती है। उन सब सुविधाओं मे से एक है मिनी स्टेटमेंट जिसके जरिए आप अपने खाते मे हुए अंतिम कुछ लेन देन की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इस लेख मे हम एक्सिस बैंक मिनी स्टेटमेंट कैसे निकाले इसी के बारे मे चर्चा करने वाले हैं। अगर आपको नहीं पता कि एक्सिस बैंक मिनी स्टेटमेंट कैसे निकाले तो इस लेख को अंत तक पढ़ते रहिये, आपको सब कुछ आसानी से समझ मे आ जाएगा।

एक्सिस बैंक बैलेंस चेक करने का तरीका हमने पहले ही जान लिया है। अब हम एक्सिस बैंक मिनी स्टेटमेंट कैसे निकाले यह जानते है।

एक्सिस बैंक मिनी स्टेटमेंट कैसे निकाले? – विभिन्न प्रक्रिया

एक्सिस बैंक अपने ग्राहकों को मिनी स्टेटमेंट देखने के अनेक तरीके प्रदान करती है। आपको उन सबके बारे मे नीचे बताया गया है आपको जो भी आसान लगे आप वो प्रक्रिया चुन सकते हैं।

1) मिस कॉल के जरिए –

आप सिर्फ एक मिस कॉल से ही अपने खाते का मिनी स्टेटमेंट देख सकते है। इसके लिए आपके बैंक खाते के साथ मोबाइल नंबर लिंक होना आवश्यक है।
एक्सिस बैंक मिनी स्टेटमेंट नंबर है – 1800 419 6969 (अंग्रेजी) / 1800 419 6868 (हिंदी)

  1. आपको दिए गए इस नंबर को कॉपी करके अपने फोन के डायल मे पेस्ट करना है।
  2. फिर अपने बैंक खाते के साथ लिंक्ड सिम कार्ड से कॉल करना है।
  3. कॉल अपने आप काट जाएगा एवं कुछ ही देर में आपको मिनी स्टेटमेंट के साथ एक मैसेज प्राप्त हो जाएगा।

2) नेट बैंकिंग के जरिए –

नेट बैंकिंग के मदद से भी आप अपने एक्सिस बैंक खाते का मिनी स्टेटमेंट देख सकते हैं। इसके लिए आपका नेट बैंकिंग यूज़र होना आवश्यक है। यदि आप पहले से ही नेट बैंकिंग इस्तेमाल करते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप्स को अनुसरण करें।

  1. सबसे पहले आप एक्सिस बैंक के नेट बैंकिंग पोर्टल मे आ जाइए। https://www.axisbank.com
  2. फिर अपना Login ID/Customer ID & Password देकर लॉगिन करले।
  3. उसके बाद आप इसमे लॉगिन हो जाएंगे।
  4. आपको Accounts करके एक ऑप्शन मिलेगा, उसपे क्लिक करें।
  5. फिर Operative ऑप्शन को चुने।
  6. आपको अकाउंट नंबर दिखेगा, उसपे क्लिक करें।
  7. आपको मिनी स्टेटमेंट दिख जाएगा।

3) मोबाइल एप के जरिए –

एक्सिस बैंक अपने ग्राहकों के सुविधा के लिए मोबाइल एप भी प्रदान करती है। यदि आप इनके द्वारा दिए गए इस एप का इस्तेमाल करते हैं तो आप आसानी से इसके मदद से भी मिनी स्टेटमेंट देख सकते हैं।

  1. सबसे पहले आप Axis Bank मोबाइल एप को ओपन करले। ANDROID / iOS
  2. फिर अपना 6 संख्या का पिन देकर इस एप मे लॉगिन करले।
  3. इस एप के होम स्क्रीन पर आपको Accounts का एक ऑप्शन मिलेगा, उसपे क्लिक करें।
  4. फिर अपना Account चुने।
  5. आपको मिनी स्टेटमेंट दिख जाएगा।

4) एटिएम के जरिए –

यदि आपके पास एक्सिस बैंक का एटिएम कार्ड है तो आप इसके मदद से भी अपने खाते का मिनी स्टेटमेंट देख सकते हैं। यह प्रक्रिया काफी सहज है लेकिन इसके लिए आपको नजदीकी किसी भी बैंक के एटिएम मे जाना है। मशीन मे कार्ड डालते ही आपको भाषा चुन ने के लिए कहा जाएगा, अपना मन पसंदीदा भाषा का चयन करें। फिर आपको बहुत से विकल्प मिलेगा उनमे से Mini Statement का चयन करना है। उसके बाद आपको पिन पूछा जाएगा

5) एसएमएस के जरिए –

आप एक एसएमएस भेजकर भी अपने खाते का मिनी स्टेटमेंट देख सकते हैं। इसके लिए आपको मैसेज मे लिखना है MINI और उसे भेज देना है 8691000002 अथवा 56161600 नंबर पर। मैसेज जाने के कुछ देर पश्चात आपको एक मैसेज प्राप्त होगा जिसमे आपके खाते का मिनी स्टेटमेंट लिखा रहेगा।

FAQs-

एक्सिस बैंक बैलेंस चेक नंबर क्या है?

एक्सिस बैंक बैलेंस आप दो भाषा मे देख सकते है। आपको दो अलग नंबर भी दिया जाता है। अंग्रेजी भाषा मे अकाउंट बैलेंस देखने के लिए आपको 18004195959 नंबर पर एवं हिंदी मे देखने के लिए आपको 18004195858 नंबर पर कॉल करना है।

एसएमएस के जरिए एक्सिस बैंक बैलेंस चेक कैसे करें?

आप एक एसएमएस भेजकर भी अपने एक्सिस बैंक खाते का बैलेंस देख सकते हैं। इसके लिए आपको मैसेज मे लिखना है BAL<खाता संख्या> और उसे भेज देना है 56161600 नंबर पर। आपको एक मैसेज के जरिए आपके खाते मे उपलब्ध बैलेंस के बारेमे सूचित कर दिया जाएगा।

एक्सिस बैंक खाते के साथ मोबाइल नंबर कैसे लिंक करें?

एक्सिस बैंक खाते के साथ मोबाइल नंबर लिंक करने के लिए आपको नजदीकी बैंक शाखा मे जाना पड़ेगा। वहां से एक फ़ॉर्म लेकर, पूरा भरके, अपने KYC दस्तावेजों के साथ जमा करना होगा। कुछ ही देर मे आपके खाते के साथ मोबाइल नंबर लिंक हो जाएगा।

सारांश –

इस लेख मे हम ने एक्सिस बैंक मिनी स्टेटमेंट कैसे निकाले इसकी पूरी जानकारी प्राप्त की है। हमे उम्मीद है कि आपको यह लेख पढने के बाद कोई भी संदेह नहीं है। फिर भी अगर आपको कुछ जानना हो तो आप नीचे कमेंट मे पूछ सकते हैं हम उसका यथार्थ उत्तर देने का प्रयास करेंगे। यदि आपको यह लेख पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें ताकि उन्हे भी एक्सिस बैंक मिनी स्टेटमेंट कैसे निकाले इसके बारेमे पता चल सके। इस लेख को अंत तक पढ़ने के लिए शुक्रिया, आपका दिन शुभ हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *