बैंक ऑफ़ बड़ौदा मिनी स्टेटमेंट कैसे निकाले?

बैंक ऑफ़ बड़ौदा मिनी स्टेटमेंट कैसे निकाले

मिनी स्टेटमेंट के जरिए आप अपने खाते मे हुए अंतिम कुछ लेन देन का विवरण देख सकते हैं। हर बैंक मिनी स्टेटमेंट का सुविधा प्रदान करती है, बैंक ऑफ़ बड़ौदा इसका अपवाद नहीं है। कुछ सहज प्रक्रियाओं से इस बैंक का मिनी स्टेटमेंट देख सकते हैं। यदि आपको इसके प्रक्रियाओं के बारे में नहीं पता है, तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं। इस लेख मे हम जानने वाले हैं कि बैंक ऑफ़ बड़ौदा मिनी स्टेटमेंट कैसे निकाले।

बैंक ऑफ़ बड़ौदा बैलेंस चेक करने का तरीका हमने पहले ही जान लिया है। अब हम बैंक ऑफ़ बड़ौदा मिनी स्टेटमेंट कैसे निकाले यह जानते है।

बैंक ऑफ़ बड़ौदा मिनी स्टेटमेंट कैसे निकाले? – विभिन्न प्रक्रिया

बैंक ऑफ़ बड़ौदा मिनी स्टेटमेंट नंबर के साथ साथ और भी चार तरीके मौजूद है बैंक ऑफ़ बड़ौदा मिनी स्टेटमेंट निकालने के। नीचे हम हर एक प्रक्रिया को विस्तार से चर्चा करने वाले है। बैंक ऑफ़ बड़ौदा मिनी स्टेटमेंट कैसे निकाले यह जानने के लिए हर एक स्टेप को ध्यान से पढ़ें।

1) मिस कॉल के जरिए –

बैंक ऑफ़ बड़ौदा मिनी स्टेटमेंट निकालने के सबसे आसान प्रक्रिया है यह।

बैंक ऑफ़ बड़ौदा मिनी स्टेटमेंट नंबर है – 8468001122

दिए गए इस नंबर को आपको कॉपी कर लेना है । फिर आपके फोन के डायल मे पेस्ट करना है। उसके बाद बैंक मे रजिस्टर किए गए नंबर से इस नंबर पर कॉल करना है। कॉल अपने आप काट जाएगा और आपको मिनी स्टेटमेंट मैसेज के जरिए मिल जाएगा।

2) नेट बैंकिंग के जरिए –

यदि आप बैंक ऑफ़ बड़ौदा के नेट बैंकिंग उपयोगकर्ता है तो आप इसके मदद से भी अपने खाते का मिनी स्टेटमेंट चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको नीचे दिए गए प्रक्रियाओं का पालन करना है।

  1. पहले आप इस बैंक के नेट बैंकिंग पोर्टल मे आ जाइए। https://www.bankofbaroda.in/personal-banking/digital-products/instant-banking/internet-banking-baroda-connect
  2. फिर आपको दो ऑप्शन मिलेंगे, Retail User और Corporate User. आपके हिसाब से चुने।
  3. फिर अपना User ID डाले और अपना भाषा का चयन करें, फिर Login पर क्लिक करें।
  4. उसके बाद आपको Password और कॅप्चा डालना है एवं फिर से Login पर क्लिक करना है।
  5. फिर आपको Accounts पर क्लिक करना है।
  6. उसके बाद More Details पर क्लिक करना है।
  7. फिर आपको Account Summary करके एक ऑप्शन मिलेगा वहा क्लिक करना है।
  8. अब आपको अपने अकाउंट की पूरी विवरण दिख जाएगा।
  9. दाईं ओर आपको तीन बिंदु (three dots) का ऑप्शन मिलेगा, वहा क्लिक करना होगा।
  10. फिर आपको View Mini Statement का ऑप्शन मिलेगा, उसपे क्लिक करना है।
  11. आपके खाते का Mini Statement आपको दिख जाएगा।

3) मोबाइल एप के जरिए –

यदि आप बैंक ऑफ़ बड़ौदा के द्वारा बनाए गए BOB WORLD एप का इस्तेमाल करते हैं तो आप उसके मदद से भी अपने खाते का मिनी स्टेटमेंट चेक कर सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे करते हैं –

  1. पहले आप BOB WORLD को ओपन कर ले। ANDROID / iOS
  2. फिर अपना लॉगिन तथ्य देके इस एप मे लॉगिन कर ले।
  3. उसके बाद My BOB सेक्शन के अंदर आपको Passbook का एक ऑप्शन मिलेगा, वहा क्लिक करना है।
  4. फिर आपका जिस प्रकार ( Savings, Current आदि) के भी अकाउंट है उसपे क्लिक करना है।
  5. अब आपको View Transaction पर क्लिक करना है।
  6. आपके खाते का मिनी स्टेटमेंट आपको दिख जाएगा।

4) एसएमएस के जरिए –

यदि आप इस बैंक के एसएमएस बैंकिंग उपभोक्ता है, तो आप इसके मदद से भी अपने खाते का मिनी स्टेटमेंट चेक कर सकते है ।
इसके लिए आपको मैसेज मे लिखना है MINI<space><बैंक अकाउंट का अंतिम 4 संख्या > और उसे भेज देना है 8422009988 नंबर पर । कुछ देर पश्चात आपको मैसेज के जरिए मिनी स्टेटमेंट भेज दिया जाएगा ।

5) एटिएम के जरिए –

बैंक ऑफ़ बड़ौदा अपने ग्राहकों को एटिएम की सुविधा भी प्रदान करती है जिसके मदद से आप पैसे निकालने के साथ साथ मिनी स्टेटमेंट भी देख सकते हैं । इसके लिए आपको नजदीकी एटिएम मे जाना है । एटिएम मशीन मे कार्ड डालने के बाद आपको पिन पूछा जाएगा, उसे दर्ज करना है । अब आपको बहुत से ऑप्शंस मिलेंगे उनमे से Mini Statement को सिलेक्ट करना है । आपको मिनी स्टेटमेंट शो हो जाएगा ।

FAQs-

बैंक ऑफ़ बड़ौदा का बैलेंस चेक करने के लिए कौनसा नंबर है?

बैंक ऑफ़ बड़ौदा का बैलेंस चेक नंबर है - 8468001111. आप इस नंबर पर बैंक मे रजिस्टर किए गए नंबर से मिस कॉल देके, अपने खाते का बैलेंस चेक कर सकते हैं|

बैंक ऑफ़ बड़ौदा के खाते में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े?

इसके लिए आपको आपके ब्रांच मे जाना होगा| वहा से मोबाइल नंबर एड करने का फ़ॉर्म लेना है और उसे भरके, अपने दस्तावेजों के साथ जमा करना है| कुछ देर पश्चात् आपके खाते मे मोबाइल नंबर एड हो जाएगा|

बैंक ऑफ़ बड़ौदा का ऑनलाइन स्टेटमेंट कैसे निकाले?

ऑनलाइन स्टेटमेंट निकलने के लिए आपको इनके नेट बैंकिंग पोर्टल मे लॉगिन करना है| फिर Accounts>More Details >three dots>Account Statement, फिर आपको डेट डालना है और स्टेटमेंट को DOWNLOAD कर लेना है|

सारांश –

इस लेख मे हम ने बैंक ऑफ़ बड़ौदा मिनी स्टेटमेंट कैसे निकाले इसके बारे मे जाना है । हम ने पांच प्रक्रियाओं के बारे में विस्तार से चर्चा की है । अगर अपने इसे ध्यान से पढ़ा है तो आपको कोई दिक्कतें नहीं आनी चाहिए । फिर भी अगर आपको कोई परेशानी होती है, तो आप नीचे कमेंट मे बता सकते है, हम आपकी पूरी सहायता करेंगे । यदि आपको यह लेख पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे ताकि उन्हे भी बैंक ऑफ़ बड़ौदा मिनी स्टेटमेंट कैसे निकाले इसके बारे में जानकारी मिल सके । इस लेख को अंत तक पढ़ने के लिए शुक्रिया, आपका दिन शुभ हो ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *