बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक मिनी स्टेटमेंट कैसे निकाले?
ग्रामीण बैंक खाता धारक बहुत से सुविधाएँ प्राप्त करते हैं। देश मे अनेक ग्रामीण बैंक उपलब्ध है, उन मे से एक है बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक। यह बैंक अपने ग्राहकों अन्य सुविधाओं के साथ साथ मिनी स्टेटमेंट देखने का सुविधा भी प्रदान करती है। यदि आपका इस बैंक मे खाता है और आप जानना चाहते हैं कि बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक मिनी स्टेटमेंट कैसे निकाले, तो इस लेख को पढ़ते रहिए। हम आपको संपूर्ण जानकारी प्रदान करने वाले हैं।
हम ने विभिन्न ग्रामीण बैंक बैलेंस चेक नंबर के बारे मे पहले ही जान लिया है। अब हम बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक मिनी स्टेटमेंट कैसे निकाले यह जानते हैं।
Table of Contents
बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक मिनी स्टेटमेंट कैसे निकाले? – विभिन्न प्रक्रिया –
बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक मिनी स्टेटमेंट निकालने के लिए कुछ प्रक्रिया उपलब्ध है। हम उन सबके बारे मे विस्तार से जानने वाले हैं।
1) मिस कॉल के जरिए –
बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक मिनी स्टेटमेंट नंबर अभी उपलब्ध नहीं है लेकिन आप इनके ग्राहक सेवा केंद्र मे कॉल करके अपने खाते का मिनी स्टेटमेंट जान सकते हैं। इनका ग्राहक सेवा नंबर है 180030101886
2) मोबाइल एप के जरिए –
बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक का एक मोबाइल एप भी उपलब्ध है जिसके मदद से आप बैंकिंग संबंधित काम कर सकते हैं। यह एप आपको खाते मे उपलब्ध राशि तथा मिनी स्टेटमेंट देखने की सुविधा भी देती है। मोबाइल एप से मिनी स्टेटमेंट निकालने की प्रक्रिया जानने के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप को अनुसरण करना है:
- सबसे पहले आप BUPGB MCONNECT एप को ओपन कर ले। DOWNLOAD
- फिर अपना mPIN देकर इस एप मे लॉगिन कर ले।
- लॉगिन हो जाने के बाद इस एप के होम स्क्रीन पर आपको BANKING का एक विकल्प मिलेगा उस पे क्लिक करें।
- फिर Mini Statement विकल्प को चुने।
- उसके बाद आपका अकाउंट नंबर दिखेगा उस पे क्लिक करें।
- फिर अपना mPIN देना है, आपके सामने मिनी स्टेटमेंट आ जाएगा।
3) नेट बैंकिंग के जरिए –
यदि आप बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक का नेट बैंकिंग ग्राहक है तो आप इसके मदद से भी अपने खाते का मिनी स्टेटमेंट देख सकते है। अगर आप नेट बैंकिंग उपभोक्ता नहीं है तो आप इसके लिए आवेदन भी कर सकते हैं।
- इसके लिए आप इनके वेबसाइट पर आ जाइए। www.barodagraminbank.com
- ऊपरी दाएँ कोने मे दिया गया प्रोफाइल आयकॉन पर क्लिक करें।
- फिर Net Banking विकल्प को चुने।
- उसके बाद RETAIL USERS पर क्लिक करें।
- फिर अपना User ID & Password देकर लॉगिन कर ले।
- लॉगिन हो जाने के बाद, होम स्क्रीन पर ही आपको Mini Statement का ऑप्शन मिलेगा, उस पे क्लिक करें। आपको मिनी स्टेटमेंट दिख जाएगा।
4) एटिएम के जरिए –
अगर आपके पास बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक का एटिएम कार्ड उपलब्ध है तो आप उसके मदद से भी अपने खाते का मिनी स्टेटमेंट देख सकते हैं। इसके लिए आपको नजदीकी एटिएम मे जाना है और वहां जा के मशीन मे अपना कार्ड डालना है, कार्ड डालते ही आपको अपना भाषा चयन करने के लिए कहा जाएगा, अपना मन पसंदीदा भाषा चुने। फिर आपको Mini Statement विकल्प को सिलेक्ट करना है। उसके बाद आपसे पिन पूछा जाएगा, उसे दर्ज करें, आपके खाते का मिनी स्टेटमेंट दिख जाएगा।
FAQs-
बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक बैलेंस चेक कैसे करें?
बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक के नेट बैंकिंग के लिए कैसे रजिस्टर करें?
सारांश –
हम ने इस लेख मे बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक मिनी स्टेटमेंट कैसे निकाले इसके बारे मे जाना है। अगर आपने ध्यानपूर्वक पढ़ा है तो आपको पूरी जानकारी मिल गया होगा। फिर भी आपको कुछ पूछना हो तो आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स मे पूछ सकते हैं, हम उसका यथार्थ उत्तर देने का प्रयास करेंगे। हमे उम्मीद है कि आपको यह लेख पसंद आया होगा और आप इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करेंगे ताकि उन्हे भी बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक मिनी स्टेटमेंट कैसे निकाले इसके बारे मे जानकारी दे सके। इस लेख को अंत तक पढ़ने के लिए शुक्रिया, आपका दिन शुभ हो।
Sar Main Apne khate ka statement nikalwana hai To Sar Mere WhatsApp per bhej dijiye
Bank balance check
hello 👋
[email protected]
Hamare account mein Kitna balance hai check hai check Karen
Paisa check Karen
Chek Balance
Hii 82670100001163 account number Ka balance check Karo
Hamare account mein Kitna balance hai
Hi
Hame Sapna bank account number check karana hai
Bandra East Bharat Nagar flat number 6 ROm number 535
Help me
मिनी स्टेटमेंट चैक करने का मिसिड कोल नम्बर चाहिए
Mere me balance ka message nhi aata aur phone per main bhi balance nahin check kar pa rahe hain ₹250 mere message nahin aaya hai abhi Maine dala tha
Bank balance check karna hai
Account statement
Mera account kya hai
Statement chahie sar
Statement chahie sar 30 tarikh se 2 tarikh Tak ka
mini stetment