बीएसएनएल का बैलेंस कैसे चेक करें?

bsnl balance check

बीएसएनएल सरकार का एक सिम कंपनी है जो कि अपने ग्राहकों को काफी सस्ते दामों पर डाटा और कॉलिंग की सुविधा प्रदान करती है। यदि आप बीएसएनएल के नए ग्राहक है तो हो सकता है कि आपको बैलेंस चेक करने का तरीका ना पता हो। घबराए नहीं, आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं। इस लेख मे हम बीएसएनएल का बैलेंस कैसे चेक करें इसके बारे मे संपूर्ण जानकारी प्राप्त करने वाले है। हमे उम्मीद है कि इस लेख को पढ़ने के पश्चात आपको सब कुछ आसानी से समझ मे आ जाएगा।

बीएसएनएल का बैलेंस कैसे चेक करें? – जानिए विस्तार मे

बीएसएनएल का बैलेंस चेक करने के लिए अनेक प्रक्रिया उपलब्ध है। कुछ प्रक्रिया बेहद आसान है और कुछ थोड़ा मुश्किल। आपके सुविधा के हिसाब से अपना प्रक्रिया चुने और अपने बीएसएनएल सिम का बैलेंस चेक करें।

आइए जानते हैं कैसे –

1) यूएसएसडी कोड के जरिए –

बीएसएनएल का बैलेंस चेक करने का सबसे आसान तरीका है यूएसएसडी। आपको बस अपने बीएसएनएल सिम से दिए गए यूएसएसडी नंबर को डायल करना है।

बीएसएनएल का अलग कामों के लिए अलग यूएसएसडी है, आप नीचे दिए गए सूची देख सकते हैं।

  • बीएसएनएल नेट बैलेंस चेक करने के लिए – *234#
  • बीएसएनएल वैधता चेक करने के लिए – *123#
  • बीएसएनएल नंबर चेक करने के लिए – *8888#
  • बीएसएनएल ऑफर देखने के लिए – *124*5#

2) मोबाइल एप के जरिए –

balance check using mobile

बीएसएनएल का एक मोबाइल एप भी उपलब्ध है जिसके मदद से आप अपने सिम का बैलेंस देख सकते हैं। इसके लिए आपको बस कुछ ही क्लिक करना है। यदि आपने यह पहले नहीं किया है तो नीचे दिए गए स्टेप्स को अनुसरण करें-

  • सबसे पहले आप My BSNL APP को स्टोर से डाउनलोड कर ले। ANDROID/iOS
  • डाउनलोड हो जाने के बाद इसे ओपन करें।
  • फिर अपना बीएसएनएल नंबर दर्ज करें और उसे OTP के जरिए जांच करें।
  • आप इस एप मे लॉगिन हो जाने के पश्चात, आपके सिम मे मौजूद सारे प्लान के बारे मे दिखा दिया जाएगा।

3) कस्टमर केयर के जरिए –

balance check by missed call

आप बीएसएनएल कस्टमर केयर मे कॉल करके भी अपने बीएसएनएल प्लान की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। बीएसएनएल का दो कस्टमर कैयर नंबर उपलब्ध है, एक है 1503 जिसमे आप सिर्फ बीएसएनएल सिम से ही कॉल कर सकते हैं और दूसरा है 18003451503 जिसमे आप अन्य सिम से भी कॉल कर सकते हैं। कॉल लगने के पश्चात सही विकल्पों का चयन करें, आपको बीएसएनएल बैलेंस पता चल जाएगा।

FAQs-

बीएसएनएल का बैलेंस चेक नंबर क्या है?

बीएसएनएल का बैलेंस चेक करने के लिए आप *123# यूएसएसडी पर अथवा 1503 नंबर पर कॉल कर सकते हैं।

बीएसएनएल का डाटा कैसे चेक करें?

बीएसएनएल का डाटा आप *234# अथवा 1503 डायल करके अथवा My BSNL APP के जरिए भी चेक कर सकते हैं।

बीएसएनएल का ₹107 प्लान क्या है?

बीएसएनएल के इस प्लान मे आपको 50 दिनो की वैधता मिलता है। साथ ही आपको 3GB डाटा, 200 मिनट्स का वॉइस कॉल और 50 दिनो तक निशुल्क कॉलर ट्यून इस्तेमाल करने का मौका मिलता है।

सारांश –

इस लेख मे हम ने बीएसएनएल का बैलेंस कैसे चेक करें इसके बारे मे पूरी जानकारी प्राप्त की। हम ने उपलब्ध हर एक तरीके के बारे मे जाना है। हमे उम्मीद है कि आपको यह लेख बेहद पसंद आया होगा, इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें ताकि उन्हे भी बीएसएनएल बैलेंस चेक करने के भिन्न तरीकों के बारे में जानकारी पता चल सके। इस लेख को अंत तक पढ़ने के लिए शुक्रिया, आपका दिन शुभ हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *