केनरा बैंक मिनी स्टेटमेंट कैसे निकाले?
आपके खाते मे हाल ही में कोई लेन देन हुआ है तो आप उसे मिनी स्टेटमेंट के माध्यम से चेक कर सकते हैं। अन्य बैंक की तरह केनरा बैंक भी अपने ग्राहकों को मिनी स्टेटमेंट की सुविधा देती है। इस लेख मे हम जानने वाले हैं केनरा बैंक मिनी स्टेटमेंट कैसे निकाले। यदि आप इसे ग़ौर से पढ़ते हैं तो आपको इस संबंधित कोई भी प्रश्न नहीं रहेगा।
केनरा बैंक बैलेंस चेक करने का तरीका हमने पहले ही जान लिया है। अब हम केनरा बैंक मिनी स्टेटमेंट कैसे निकाले यह जानते है।
Table of Contents
केनरा बैंक मिनी स्टेटमेंट कैसे निकाले? – विभिन्न प्रक्रिया –
केनरा बैंक मिनी स्टेटमेंट निकालने के आपको पांच तरीके मिलते हैं – मिस कॉल, मोबाइल एप, नेट बैंकिंग, एटिएम। आपको हम क्रमशः हर एक प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं। आपको जो भी प्रक्रिया आसान लगे आप वो अनुसरण कर सकते हैं।
1) मिस कॉल के जरिए –
केनरा बैंक मिनी स्टेटमेंट जांच करने का सबसे आसान तरीका है यह। इस प्रक्रिया मे आपको बस एक मिस कॉल करना होता है।
केनरा बैंक मिनी स्टेटमेंट नंबर है – 09015734734 (अंग्रेजी), 09015613613(हिंदी)
- इस नंबर को कॉपी करके आपके फोन के डायल मे पेस्ट करना है।
- फिर बैंक मे रजिस्टर किए गए नंबर से उस नंबर पर कॉल करना है।
- कॉल कुछ देर मे काट जाएगा और आपको मिनी स्टेटमेंट के साथ एक मैसेज प्राप्त हो जाएगा।
2) एटिएम के जरिए –
आपको एटिएम कार्ड के बारे मे पता होगा ही। इसके इस्तेमाल आप पैसे निकालने के साथ साथ अन्य बैंकिंग संबंधित काम करने कर सकते हैं। यदि आपके पास केनरा बैंक का दिया हुआ एटिएम कार्ड उपलब्ध है तो आप उसके मदद से भी अपने खाते का मिनी स्टेटमेंट देख सकते हैं। इसके लिए आपको नजदीकी एटिएम मे जाना है। आप किसी भी बैंक के एटिएम मे जा सकते हैं। वहां जाने के बाद मशीन मे आपका कार्ड डालना है। फिर आपसे पिन पूछा जाएगा, उसे दर्ज करना है। अब आपको बहुत से विकल्प मिलेंगे, उनमे से Mini statement का चयन करना है। आपको मिनी स्टेटमेंट दिख जाएगा।
3) मोबाइल एप के जरिए –
केनरा बैंक अपने ग्राहकों को मोबाइल एप की सुविधा भी देती है। मोबाइल एप के मदद से आप सभी बैंकिंग संबंधित काम कर सकते हैं। यदि आप इसे इस्तेमाल करते हैं तो इसके मदद से आप मिनी स्टेटमेंट भी देख सकते हैं। अगर आप इसे इस्तेमाल नहीं करते हैं तो पहले इसमे रजिस्टर कर ले।
- सबसे पहले आप Canara ai1 मोबाइल एप को ओपन कर ले। ANDROID / iOS
- फिर अपना लॉगिन पिन देके इस एप मे लॉगिन कर ले।
- लॉगिन हो जाने के बाद होम स्क्रीन पर आपको Statement करके एक ऑप्शन मिलेगा, उसपे क्लिक करे।
- वहा आपको मिनी स्टेटमेंट दिख जाएगा।
4) नेट बैंकिंग के जरिए –
नेट बैंकिंग का इस्तेमाल अनेको बैंकिंग काम के लिए किया जाता है। यदि आप केनरा बैंक के नेट बैंकिंग उपभोक्ता है है तो आप इसके मदद से अपने खाते का मिनी स्टेटमेंट देख सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ सहज से स्टेप्स को फॉलो करना है, आइए देखते हैं –
- सबसे पहले आप केनरा बैंक के नेट बैंकिंग पोर्टल मे आ जाइए। https://canarabank.com/
- फिर वहा NET BANKING का बटन होगा, उसपे क्लिक करें।
- उसके बाद अपना Username & Password दे और Login पर क्लिक करें।
- फिर आप इस वेबसाइट के डैशबोर्ड मे पहुंच जाएंगे, वहा आपका अकाउंट नंबर, नाम, ब्रांच एवं मौजूदा राशि दिखेगा।
- उसके नीचे आपको VIEW TRANSACTION HISTORY करके एक ऑप्शन मिलेगा, उसपे क्लिक करना है। आपको लेन देन की सूची दिख जाएगा।
FAQs-
केनरा बैंक का अकाउंट बैलेंस कैसे चेक करें?
केनरा बैंक में मोबाइल नंबर रजिस्टर कैसे करें?
केनरा बैंक सेविंग अकाउंट में मिनिमम बैलेंस कितना होना चाहिए?
सारांश –
इस लेख मे हम ने जाना है कि केनरा बैंक मिनी स्टेटमेंट कैसे निकाले। हम ने चार तरीकों के बारे में बात की है। अगर अपने स्टेप बाई स्टेप हर एक प्रक्रिया को अनुसरण किया है तो आपको किसी भी तरह की दिक्कतें नहीं आया होगा। अगर आपको यह लेख पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे ताकि उन्हे भी केनरा बैंक मिनी स्टेटमेंट कैसे निकाले इसके बारेमे पता चल सके। इस लेख को अंत तक पढ़ने के लिए शुक्रिया, आपका दिन शुभ हो।