फेडरल बैंक मिनी स्टेटमेंट कैसे निकाले?

फेडरल बैंक मिनी स्टेटमेंट कैसे निकाले

फेडरल बैंक भारत का एक बेहतरीन बैंक है। ग्राहक इनसे दिन प्रति दिन जुड़ते रहते हैं। यह बैंक अपने ग्राहकों को घर बैठे मिनी स्टेटमेंट निकालने की भी सुविधा देती है। इस लेख मे हम फेडरल बैंक मिनी स्टेटमेंट कैसे निकाले इसी के बारे मे जानने वाले हैं। आप इस लेख को अंत तक पढ़े ताकि आप बिना किसी दिक्कत के अपने फेडरल बैंक खाते का मिनी स्टेटमेंट देख सके।

फेडरल बैंक बैलेंस चेक करने का तरीका हम ने पहले ही जान लिया है। अब हम फेडरल बैंक मिनी स्टेटमेंट कैसे निकाले यह जानते है।

फेडरल बैंक मिनी स्टेटमेंट कैसे निकाले?-विभिन्न प्रक्रिया-

फेडरल बैंक मिनी स्टेटमेंट देखने के लिए अनेक प्रक्रिया उपलब्ध है। हम उन सबके बारे मे एक एक करके चर्चा करेंगे। आपको जो भी प्रक्रिया आसान लगे आप उसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

1) मिस कॉल के जरिए –

फेडरल बैंक अपने ग्राहकों को मिस कॉल के जरिए मिनी स्टेटमेंट देखने का सुविधा प्रदान करती है जो कि सबसे आसान तरीका है।
फेडरल बैंक मिनी स्टेटमेंट नंबर है – 8431600600

  1. दिए गए इस नंबर पर क्लिक करते ही आप अपने फोन के डायल मे पहुंच जाएंगे।
  2. आपको बैंक मे रजिस्टर किए गए सिम कार्ड से उस पे कॉल करना है।
  3. कॉल कुछ रिंग होने के बाद काट जाएगा और आपको आपके खाते का मिनी स्टेटमेंट के साथ एक मैसेज प्राप्त होगा।

2) मोबाइल एप के जरिए –

यदि आप फेडरल बैंक के द्वारा दिए गए FedMobile एप का इस्तेमाल करते हैं तो आप उसके मदद से भी अपने खाते का मिनी स्टेटमेंट देख सकते हैं।

  1. इसके लिए आप FedMobile एप को ओपन करले। ANDROID / iOS
  2. फिर अपना PIN देकर इस एप मे लॉगिन करले।
  3. इस एप मे लॉगिन हो जाने के बाद थोड़ा नीचे के तरफ स्क्रॉल करें।
  4. आपको Account Services मैन्यू के अंदर Mini Statement का एक ऑप्शन मिलेगा, उसपे क्लिक करें।
  5. आपको मिनी स्टेटमेंट दिख जाएगा।

3) एटिएम के जरिए –

अन्य बैंक की तरह फेडरल बैंक भी अपने ग्राहकों को एटिएम प्रदान करती है। आप एटिएम का इस्तेमाल मिनी स्टेटमेंट देखने के लिए भी कर सकते हैं। इसके लिए आप अपने नजदीकी एटिएम मे जाइए, वहा मशीन मे अपना कार्ड डाले। फिर आपसे भाषा चयन करने के लिए कहा जाएगा, वो चुने। फिर Mini Statement ऑप्शन का चयन करें। अपना पिन दर्ज करें, आपको मिनी स्टेटमेंट दिख जाएगा।

4) एसएमएस के जरिए –

आप एक मैसेज से ही फेडरल बैंक खाते का मिनी स्टेटमेंट देख सकते हैं। इसके लिए आपको मैसेज मे लिखना है TXN <space> Myshortno (SB+खाते का अंतिम 4 संख्या) और उसे भेज देना है 9895088888 अथवा 5676762 नंबर पर। आपको इस मैसेज को बैंक मे रजिस्टर किए गए सिम कार्ड से ही भेजना है। मैसेज जाने के कुछ देर पश्चात आपको एक मैसेज प्राप्त होगा जिसमे आपके खाते का मिनी स्टेटमेंट के विवरण लिखा रहेगा।

5) नेट बैंकिंग के जरिए –

नेट बैंकिंग के जरिए फेडरल बैंक खाते का मिनी स्टेटमेंट देखने के लिए आपको नेट बैंकिंग के लिए रजिस्टर होना आवश्यक है। यदि आप नेट बैंकिंग उपभोक्ता नहीं है तो पहले रजिस्टर करले।

  1. फेडरल बैंक के नेट बैंकिंग वेबसाइट पर आ जाइए। https://www.fednetbank.com/
  2. फिर अपना User ID, Password एवं Mobile number देकर Login पर क्लिक करें।
  3. लॉगिन हो जाने के बाद बाँया कोने मे तीन बिन्दु (Three Dots) मिलेगा उसपे क्लिक करें।
  4. फिर Accounts पर क्लिक करें।
  5. उसके बाद Operative Accounts पर क्लिक करें।
  6. फिर Mini Statement पर क्लिक करें।
  7. आपको मिनी स्टेटमेंट दिख जाएगा।

FAQs-

फेडरल बैंक बैलेंस चेक नंबर क्या है?

फेडरल बैंक बैलेंस चेक नंबर है - 8431900900 इस नंबर पे कॉल करने के कुछ देर पश्चात आपको एक मैसेज के जरिए आपके खाते मे उपलब्ध राशि के बारेमे सूचित कर दिया जाएगा।  

फेडरल बैंक खाते मे मोबाइल नंबर कैसे लिंक करें?

फेडरल बैंक खाते के साथ मोबाइल नंबर लिंक करने के लिए आपको नजदीकी बैंक शाखा मे जाना होगा। वहां से एक फ़ॉर्म लेकर उसे भरके, अपने दस्तावेजों के कॉपी के साथ जमा करना होगा। आपकी एप्लीकेशन की जांच प्रक्रिया पूरा होने के बाद आपके खाते के साथ मोबाइल नंबर लिंक हो जाएगा।

फेडरल बैंक के चेक बुक के लिए कैसे आवेदन करें?

आप एक मैसेज भेजकर ही चेक बुक के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आपको मैसेज मे लिखना है CBRSB+ आपके खाते का अंतिम 4 संख्या और उसे भेज देना है 9895088888 अथवा 5676762 नंबर पर।

सारांश –

छोटे से इस लेख मे हम ने फेडरल बैंक मिनी स्टेटमेंट कैसे निकाले इसके सभी प्रक्रियाओं के बारे मे हम ने विस्तार से चर्चा की है। अगर अपने शुरू से अंत तक इसे पढ़ा है तो आपको मिनी स्टेटमेंट देखने मे कोई भी परेशानी नहीं आयी होगी। फिर भी अगर आप कोई भी दिक्कत का सामना करते है तो आप इस ब्लॉग के नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स मे पूछ सकते हैं, हम उसका यथार्थ उत्तर देने का प्रयास करेंगे। यदि आपको यह लेख पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें ताकि उन्हे भी फेडरल बैंक मिनी स्टेटमेंट कैसे निकाले इसके बारे मे जानकारी मिल सके। इस लेख को अंत तक पढ़ने के लिए शुक्रिया, आपका दिन शुभ हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *