आईडीबीआई मिनी स्टेटमेंट कैसे निकाले?

आईडीबीआई मिनी स्टेटमेंट कैसे निकाले

आईडीबीआई बैंक अपने सुविधाओं से बैंकिंग को आसान बना देती है। अनेक प्रकार के सुविधाएँ यह बैंक देती है, उनमें से एक है मिनी स्टेटमेंट। मिनी स्टेटमेंट से आप अपने खाते मे हुए कुछ अंतिम लेन देन के बारे मे जान सकते हैं। यदि आपको नहीं पता कि कैसे करते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं। इस लेख मे हम आईडीबीआई मिनी स्टेटमेंट कैसे निकाले इसके बारे मे जानने वाले हैं। आप इस लेख को अंत तक पढ़े ताकि आप बिना किसी दिक्कत के अपना मिनी स्टेटमेंट देख पाए।

आईडीबीआई बैलेंस चेक करने का तरीका हमने पहले ही जान लिया है। अब हम आईडीबीआई मिनी स्टेटमेंट कैसे निकाले यह जानते है।

आईडीबीआई मिनी स्टेटमेंट कैसे निकाले? – विभिन्न प्रक्रिया –

आईडीबीआई मिनी स्टेटमेंट निकालने के अनेक तरीके उपलब्ध है। हम उन सबके बारे मे चर्चा करने वाले हैं। आइए जानते हैं –

1) मिस कॉल के जरिए –

अगर आपके खाते के साथ आपका मोबाइल नंबर जुड़ा हुआ है तो आप एक मिस कॉल देकर ही अपने खाते का मिनी स्टेटमेंट देख सकते हैं।
आईडीबीआई मिनी स्टेटमेंट नंबर है – 18008431133

  1. आप इस नंबर को कॉपी करले।
  2. फिर अपने फोन के डायल मे पेस्ट करें।
  3. उसके बाद बैंक मे रजिस्टर किए गए नंबर से कॉल करें।
  4. कॉल काट हो जाएगा और आपको एक मैसेज के जरिए अपने खाते का अंतिम पांच लेन देन की विवरण भेज दिया जाएगा।

2) एसएमएस के जरिए –

आप एक एसएमएस भेजकर भी अपने खाते का मिनी स्टेटमेंट देख सकते हैं। इसके लिए आपके नंबर मे आउटगोइंग एसएमएस की सुविधा उपलब्ध होनी चाहिए। इसके लिए आपको मैसेज मे लिखना है TXN<space>CUSTOMERID<space>PIN<space>Account Number और उसे भेज देना है 9820346920 अथवा 9821043718 नंबर पर। मैसेज जाने के कुछ देर पश्चात आपको एक मैसेज प्राप्त होगा जिसमे आपके खाते मे हुए अंतिम तीन लेन देन के बारे मे लिखा रहेगा।

3) एटिएम के जरिए –

यदि आपके पास आईडीबीआई बैंक के द्वारा दिए गए एटिएम कार्ड उपलब्ध है तो आप उसके मदद से भी अपने खाते का मिनी स्टेटमेंट देख सकते हैं। इसके लिए आपको अपना एटिएम कार्ड लेकर नजदीकी एटिएम मे जाना है। मशीन मे कार्ड डालते ही आपको पिन पूछा जाएगा, उसे दर्ज करना है। फिर आपको बहुत से विकल्प मिलेंगे उनमे से मिनी स्टेटमेंट का चयन करना है। आपको मिनी स्टेटमेंट दिख जाएगा।

4) मोबाइल एप के जरिए –

आईडीबीआई बैंक के द्वारा प्रदान किए गए मोबाइल एप के जरिए भी आप अपने खाते का मिनी स्टेटमेंट देख सकते हैं। इसके लिए आपका इस मोबाइल एप का यूजर होना आवश्यक है। यदि आप इस एप का इस्तेमाल नहीं करते हैं तो पहले इस एप मे रजिस्टर करले। फिर नीचे दिए गए प्रक्रियाओं का पालन करें।

  1. पहले आप IDBI Bank Go Mobile+ एप को ओपन करले। ANDROID / iOS
  2. फिर अपना Mpin देकर इस एप मे लॉगिन करले।
  3. इस एप के होम स्क्रीन पर आपको आपके खाते में उपलब्ध कुल राशि दिख जाएगा।
  4. उसके नीचे आपको Mini Statement का एक बटन मिलेगा, उसपे क्लिक करके आप मिनी स्टेटमेंट देख सकते हैं।

5) नेट बैंकिंग के जरिए –

यदि आप आईडीबीआई बैंक के नेट बैंकिंग ग्राहक है तो आप इसके मदद से भी मिनी स्टेटमेंट देख सकते हैं।

  1. पहले आप आईडीबीआई बैंक के नेट बैंकिंग वेबसाइट मे आ जाइए। https://www.idbibank.in/
  2. फिर अपना Login ID दर्ज करें और CONTINUE TO LOGIN पर क्लिक करें।
  3. उसके बाद अपना Password दर्ज करें और Login पर क्लिक करें।
  4. आप आईडीबीआई बैंक के नेट बैंकिंग पोर्टल मे लॉगिन हो जाएंगे।
  5. होम पेज पर ही आपको आपके अकाउंट नंबर दिखेगा, उसके बगल मे तीन बिन्दु (Three Dots) होगा उसपे क्लिक करें।
  6. फिर View Mini Statement पर क्लिक करें। आपको मिनी स्टेटमेंट दिख जाएगा।

FAQs-

आईडीबीआई बैंक के एसएमएस बैंकिंग के लिए कैसे रजिस्टर करें?

आईडीबीआई बैंक के एसएमएस बैंकिंग सुविधा के लिए आप घर बैठे ही रजिस्टर कर सकते हैं। इसके लिए आपको मैसेज मे लिखना है REGAccount Number और उसे भेज देना है 5676777 अथवा 9820346920 अथवा 9821043718 नंबर पर। कुछ ही देर में आपके नंबर पर एसएमएस बैंकिंग की सुविधा शुरू हो जाएगी।

आईडीबीआई बैंक खाते का बैलेंस कैसे चेक करें?

आईडीबीआई बैंक खाते का बैलेंस चेक करने के लिए आपको बहुत से उपाय मिलते हैं। आप 18008431122 नंबर पर कॉल करके अथवा मैसेज मे BALCUSTOMERIDPINACCOUNT NUMBER लिखकर 9820346920 अथवा 9821043718 नंबर पर भेज कर भी आप अपने खाते का बैलेंस देख सकते हैं।

आईडीबीआई बैंक खाते मे लिंक्ड मोबाइल नंबर कैसे बदले?

इसके लिए आपको नजदीकी बैंक शाखा मे जाना होगा। वहां एक फ़ॉर्म भरके अपने KYC दस्तावेजों के साथ जमा कराना होगा। आपका मोबाइल नंबर बदल दिया जाएगा।

सारांश –

इस लेख में हम ने आईडीबीआई मिनी स्टेटमेंट कैसे निकाले इसकी पूरी जानकारी ली है। हम ने मिनी स्टेटमेंट निकालने की पांच प्रक्रिया के बारे मे जाना है। यदि आपने ध्यानपूर्वक पढ़ा है तो आपको कोई दिक्कतें नहीं आएगा। फिर भी अगर आपको कोई परेशानी होती है तो आप इसके नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स मे बता सकते हैं हम उसे सॉल्व करने की पूरी कोशिश करेंगे। यदि आपको यह लेख पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें ताकि उन्हे भी आईडीबीआई मिनी स्टेटमेंट कैसे निकाले इसके बारे मे जानकारी मिल सके। इस लेख को अंत तक पढ़ने के लिए शुक्रिया, आपका दिन शुभ हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *