आईडीएफसी फर्स्ट बैंक मिनी स्टेटमेंट कैसे निकाले?

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक मिनी स्टेटमेंट कैसे निकाले

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक मिनी स्टेटमेंट से आप अपने खाते मे हुए अंतिम कुछ लेन देन की विवरण देख सकते हैं। मिनी स्टेटमेंट देखने का प्रक्रिया भी काफी आसान है। फिर हो सकता है कि आपको दिक्कतें आये। आपकी सहायता करने के लिए हम इस लेख मे आईडीएफसी फर्स्ट बैंक मिनी स्टेटमेंट कैसे निकाले इसी के बारे मे चर्चा करने वाले हैं। हमे उम्मीद है कि इसे पढ़ने के बाद आपको कोई भी परेशानी नहीं होगी।

आइडीएफसी बैंक बैलेंस चेक करने का तरीका हम ने पहले ही जान लिया है। अब हम आईडीएफसी फर्स्ट बैंक मिनी स्टेटमेंट कैसे निकाले यह जानते हैं।

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक मिनी स्टेटमेंट कैसे निकाले?- विभिन्न प्रक्रिया

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक मिनी स्टेटमेंट देखने के लिए अनेक उपाय मौजूद है। हम उन सभी के बारे मे जानेंगे। आपको जो भी तरीका पसंद आए उसे आप इस्तेमाल कर सकते हैं।

1) मिस कॉल के जरिए –

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक का मिनी स्टेटमेंट आप एक मिस कॉल देकर ही पता कर सकते हैं।
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक मिनी स्टेटमेंट नंबर है – 1800-2700-7201

  1. दिए गए इस नंबर पर क्लिक करें।
  2. आप फोन के डायल मे पहुंच जाएंगे।
  3. बैंक मे रजिस्टर्ड नंबर से इसपर कॉल करें।
  4. कॉल कुछ रिंग होने के बाद काट जाएगा।
  5. कुछ देर पश्चात आपको एसएमएस के जरिए मिनी स्टेटमेंट प्राप्त हो जाएगा।

2) नेट बैंकिंग के जरिए –

अगर आप आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के नेट बैंकिंग उपभोक्ता है तो आप इसके मदद से भी अपने खाते का मिनी स्टेटमेंट देख सकते हैं। नेट बैंकिंग के जरिए मिनी स्टेटमेंट देखने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स को अनुसरण करें –

  1. सबसे पहले आप आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के नेट बैंकिंग पोर्टल मे आ जाइए। https://www.idfcfirstbank.com/
  2. फिर अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें और Continue to Login पर क्लिक करें।
  3. उसके बाद अपना Password दर्ज करे और Login securely पर क्लिक करें।
  4. लॉगिन हो जाने के बाद Accounts मे क्लिक करें।
  5. फिर आपको अपना नाम और अकाउंट नंबर दिखेगा, उसके बगल मे तीन बिन्दु (Three Dots) होगा उसपे क्लिक करें।
  6. फिर View Transactions पर क्लिक करें, आपको मिनी स्टेटमेंट दिख जाएगा।

3) एटिएम के जरिए –

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के एटिएम के मदद से भी आप मिनी स्टेटमेंट देख सकते हैं। एटिएम का इस्तेमाल का सिर्फ पैसे निकालने के लिए नहीं होता है। इसके मदद से आप बैलेंस चेक करने के साथ साथ मिनी स्टेटमेंट देख सकते हैं। यदि आपके पास आईडीएफसी फर्स्ट बैंक का एटिएम कार्ड उपलब्ध है तो आप उसे लेकर अपने नजदीकी एटिएम मे जाइए। मशीन मे अपना कार्ड डाले। फिर आपसे भाषा चयन करने के लिए कहा जाएगा। अपने मुताबिक भाषा चयन करले। फिर आपको बहुत से विकल्प मिलेगा, उनमे से Mini Statement को चुने। फिर अपना पिन दर्ज करें, आपको मिनी स्टेटमेंट दिख जाएगा।

4) एसएमएस के जरिए –

आप एक एसएमएस भेजकर ही अपने आईडीएफसी फर्स्ट बैंक खाते का मिनी स्टेटमेंट देख सकते हैं। इसके लिए आपको मैसेज मे लिखना है TXN <space><खाते का अंतिम चार संख्या > और उसे भेज देना है 5676732 अथवा 9289289960 नंबर पर। यह मैसेज आपको बैंक मे रजिस्टर किए गए नंबर से ही भेजना है। मैसेज जाने के कुछ देर पश्चात आपको एक मैसेज प्राप्त होगा, जिसमे आपको मिनी स्टेटमेंट दिख जाएगा।

5) मोबाइल एप के जरिए –

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के मोबाइल एप से आप हर एक बैंकिंग काम कर सकते हैं। इस एप के मदद से आप किसी को पैसे भेज सकते हैं, बैलेंस चेक कर सकते है, मिनी स्टेटमेंट भी चेक कर सकते हैं। आइए मोबाइल एप से मिनी स्टेटमेंट निकालने की प्रक्रिया के बारे मे जानते हैं।

  1. आप IDFC FIRST Bank Mobile एप को ओपन करले। ANDROID / iOS
  2. फिर अपना mpin देकर इस एप मे लॉगिन करले।
  3. होम स्क्रीन पर आपको बैलेंस दिखेगा उसके नीचे View Transactions का विकल्प होगा उसपे क्लिक करें।
  4. आपको अंतिम कुछ लेन देन की विवरण दिख जाएगा।

FAQs-

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक बैलेंस चेक कैसे करें?

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक खाते का बैलेंस चेक करने के लिए BAL /BALANCE और अगर आपका मोबाइल नंबर एक से अधिक बैंक खाते से लिंक्ड है तो BAL / BALANCE <space><खाते का अंतिम चार संख्या > लिख कर भेजे 5676732 अथवा 9289289960 नंबर पर। मैसेज जाने के कुछ ही देर में आपको मैसेज के जरिए मिनी स्टेटमेंट प्राप्त हो जाएगा।

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक बैलेंस चेक नंबर क्या है?

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक बैलेंस चेक नंबर है 1800-2700-720. इस नंबर पर कॉल करें। कॉल कुछ रिंग होने के बाद काट जाएगा एवं आपको मैसेज के माध्यम से खाते मे उपलब्ध राशि पता चल जाएगा।  

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक वॉट्स्ऐप बैंकिंग कैसे करें?

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक वॉट्स्ऐप बैंकिंग से जुड़ने के लिए आपको लिखना होगा Hi और उसे भेज देना होगा 95555 55555 नंबर पर। आप वॉट्स्ऐप मे ही सारी बैंकिंग सुविधाओं का लाभ उठा पाएंगे।

सारांश –

इस लेख मे हम ने आईडीएफसी फर्स्ट बैंक मिनी स्टेटमेंट कैसे निकाले इसकी पूरी जानकारी प्राप्त की है। हमे उम्मीद है कि आपको यह प्रक्रिया समझ मे आयी होंगी। अगर आपके मन मे अभी भी कोई प्रश्न है तो आप इसके नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स मे पूछ सकते हैं, हम उसका यथार्थ उत्तर देने का प्रयास करेंगे। हम आशा करते ही की आपको यह लेख पसंद आया है, इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करके उन्हे भी आईडीएफसी फर्स्ट बैंक मिनी स्टेटमेंट कैसे निकाले इसके प्रक्रिया जानने मे मदद करें। इस लेख को अंत तक पढ़ने के लिए शुक्रिया, आपका दिन शुभ हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *