इंडसइंड बैंक मिनी स्टेटमेंट कैसे निकाले?

इंडसइंड बैंक मिनी स्टेटमेंट कैसे निकाले

इंडसइंड बैंक मिनी स्टेटमेंट के जरिए अपने खाते मे हुए अंतिम कुछ लेन देन की विवरण जाना जा सकता है। इस बैंक के मिनी स्टेटमेंट देखने की प्रक्रिया काफी सहज है, आपको बस कुछ स्टेप्स से होकर गुजरना पड़ता है। यदि आपको नहीं पता कि इंडसइंड बैंक मिनी स्टेटमेंट कैसे निकाले तो आप बिलकुल सही जगह पर आए हैं। इस लेख मे हम इंडसइंड बैंक मिनी स्टेटमेंट निकालने की पूरी प्रक्रिया को स्टेप बाई स्टेप जानने वाले हैं। आप इस लेख को अंत तक पढ़ते रहिये ताकि आप आसानी से समझा पाए।

इंडसइंड बैंक बैलेंस चेक करने का तरीका हमने पहले ही जान लिया है। अब हम इंडसइंड बैंक मिनी स्टेटमेंट कैसे निकाले यह जानते है।

इंडसइंड बैंक मिनी स्टेटमेंट कैसे निकाले? – विभिन्न प्रक्रिया –

इंडसइंड बैंक मिनी स्टेटमेंट निकालने के अनेक उपाय है। हम सभी के बारे मे एक एक करके जानने वाले हैं। आपको जो भी प्रक्रिया सहज लगे आप वो इस्तेमाल कर सकते हैं।

1) मिस कॉल के जरिए –

यदि आपके इंडसइंड बैंक खाते के साथ मोबाइल नंबर लिंक है तो आप एक मिस कॉल देकर ही अपने खाते का मिनी स्टेटमेंट देख सकते हैं। यह प्रक्रिया अन्य प्रक्रिया के तुलना मे आसान है।

इंडसइंड बैंक मिनी स्टेटमेंट नंबर है – 18002741000

  1. आपको पहले इस नंबर को कॉपी कर लेना है।
  2. फिर अपने फोन के डायल मे पेस्ट करना है।
  3. उसके बाद बैंक मे रजिस्टर किए गए नंबर से कॉल करना है।
  4. कुछ रिंग होने के बाद आपका कॉल काट जाएगा और मिनी स्टेटमेंट के साथ आपको मैसेज प्राप्त हो जाएगा।

2) नेट बैंकिंग के जरिए –

यदि आप इंडसइंड बैंक का नेट बैंकिंग उपभोक्ता है तो आप इसके मदद से भी अपने खाते का मिनी स्टेटमेंट देख सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ सहज स्टेप्स को अनुसरण करना है। वो स्टेप्स है –

  1. सबसे पहले आप इंडसइंड बैंक के वेबसाइट पर आ जाइए। https://www.indusind.com/
  2. फिर अपना Username एवं Password देकर Login करले।
  3. बाए कोने में आपको Savings & Current Accounts करके एक ऑप्शन मिलेगा उसपे क्लिक करना है।
  4. फिर Statement पर क्लिक करें।
  5. और उसके बाद Mini Statement पर क्लिक करें। आपको मिनी स्टेटमेंट दिख जाएगा।

3) एसएमएस के जरिए –

यदि आपको मिस कॉल के अलावा कोई और प्रक्रिया चाहिए तो आप एसएमएस का इस्तेमाल करके भी अपने इंडसइंड बैंक खाते का मिनी स्टेटमेंट देख सकते हैं। इसके लिए आपको मैसेज मे लिखना है MINI और उसे भेज देना है 9212299955 नंबर पर। आपको यह मैसेज अपने बैंक मे रजिस्टर किए गए नंबर से ही भेजना है। मैसेज जाने के कुछ देर पश्चात् आपको मिनी स्टेटमेंट मैसेज के जरिए प्राप्त हो जाएगा।

4) मोबाइल एप के जरिए –

इंडसइंड बैंक मोबाइल एप का सुविधा भी देती है। इसके मदद से हर एक बैंकिंग संबंधित काम किया जा सकता है। यदि आप इस एप का इस्तेमाल करते हैं तो आप इसके मदद से आसानी से मिनी स्टेटमेंट देख सकते हैं।

  1. सबसे पहले आप IndusMobile एप को ओपन करले। ANDROID / iOS
  2. फिर LOGIN पर क्लिक करे और अपना स्क्रीन लॉक डाले।
  3. इस एप के होम स्क्रीन पे ही आपको Mini Statement का एक ऑप्शन मिलेगा, उसपे क्लिक करें। आपको मिनी स्टेटमेंट दिखा दिया जाएगा।

5) एटिएम के जरिए –

अगर आपके पास इंडसइंड बैंक का एटिएम कार्ड उपलब्ध है तो आप इसके मदद से भी मिनी स्टेटमेंट देख सकते हैं। इसके लिए आपको नजदीकी एटिएम मे जाना है, आप किसी भी बैंक के एटिएम मे जा सकते हैं। वहां मशीन मे अपना कार्ड डालना है। फिर आपसे पिन पूछा जाएगा उसे दर्ज करना है। अब आपको बहुत से विकल्प मिलेंगे उनमे से Mini Statement का चयन करना है। आपको मिनी स्टेटमेंट दिख जाएगा।

FAQs –

इंडसइंड बैंक खाते का बैलेंस कैसे चेक करें?

इसके लिए आपको मैसेज मे लिखना है BAL और उसे भेज देना है 9212299955 नंबर पर। कुछ ही देर में आपको आपके खाते मे उपलब्ध राशि पता चल जाएगा।

इंडसइंड बैंक कस्टमर केयर नंबर क्या है?

इंडसइंड बैंक कस्टमर केयर नंबर है - 1860 267 7777

इंडसइंड बैंक का पासबुक कैसे डाउनलोड करें?

इंडसइंड बैंक खाते का पासबुक डाउनलोड करने के लिए आपको इनके एप या नेट बैंकिंग पोर्टल मे जाना होगा।

सारांश –

छोटे से इस लेख मे हम ने इंडसइंड बैंक मिनी स्टेटमेंट कैसे निकाले इसकी पूरी प्रक्रियाओं के बारे मे जाना है। हमे उम्मीद है कि इसे पढ़ने के बाद आपके मन मे कोई भी प्रश्न नहीं होगा, फिर भी आपको अगर कोई भी दिक्कतें आती है तो आप नीचे दिए गए कमेंट मे बता सकते हैं हम सॉल्व करने की पूरी कोशिश करेंगे। यदि आपको यह लेख पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे ताकि उन्हे भी इंडसइंड बैंक मिनी स्टेटमेंट कैसे निकाले इसके बारे मे पूरी जानकारी मिल पाए। इस लेख को अंत तक पढ़ने के लिए शुक्रिया, आपका दिन शुभ हो |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

One Comment