पंजाब एंड सिंध बैंक मिनी स्टेटमेंट कैसे निकाले?

पंजाब एंड सिंध बैंक मिनी स्टेटमेंट कैसे निकाले

पंजाब एंड सिंध बैंक भारत का एक अन्यतम बैंक है। इनके द्वारा बहूत से सेवाएं प्रदान किया जाता है, उन मे से एक है मिनी स्टेटमेंट। यदि आप जानना चाहते हैं कि पंजाब एंड सिंध बैंक मिनी स्टेटमेंट कैसे निकाले तो इस लेख को अंत तक पढ़ते रहिये। हम आपको मिनी स्टेटमेंट निकालने की सभी प्रक्रियाओं के बारे मे बताने वाले है।

पंजाब एंड सिंध बैंक बैलेंस चेक करने का तरीका हम ने पहले ही जान लिया है। अब हम पंजाब एंड सिंध बैंक मिनी स्टेटमेंट कैसे निकाले यह जानते है।

पंजाब एंड सिंध बैंक मिनी स्टेटमेंट कैसे निकाले?-विभिन्न प्रक्रिया –

पंजाब एंड सिंध बैंक अपने ग्राहकों को मिनी स्टेटमेंट देखने के अनेक प्रक्रिया उपलब्ध कराती है। हम उन सबके बारे मे जानने वाले हैं। बताए गए इन प्रक्रिया मे से आपको जो सहज लगे आप उसका प्रयोग कर सकते हैं।

1) मिस कॉल के जरिए –

पंजाब एंड सिंध बैंक मिनी स्टेटमेंट देखने का सबसे आसान तरीका है मिस कॉल। यदि आपके बैंक खाते के साथ मोबाइल नंबर लिंक्ड है तो आप एक मिस कॉल देकर ही अपने खाते का मिनी स्टेटमेंट देख सकते हैं।
पंजाब एंड सिंध बैंक मिनी स्टेटमेंट नंबर है – 7039035156

  1. दिए गए इस नंबर पर क्लिक करें।
  2. आप अपने फोन के डायल मे पहुंच जाएंगे।
  3. फिर बैंक मे रजिस्टर किए गए सिम कार्ड से इस नंबर पर कॉल करे।
  4. कुछ रिंग होने के बाद आपका कॉल काट जाएगा एवं मैसेज के जरिए आपको मिनी स्टेटमेंट भेज दिया जाएगा।

2) एसएमएस के जरिए –

आप एक एसएमएस भेजकर भी अपने पंजाब एंड सिंध बैंक खाते का मिनी स्टेटमेंट देख सकते हैं। इसके लिए आपको मैसेज मे लिखना है PTXN <space> Account Number <space> sms banking password और उसे भेज देना है 9773056161 अथवा 8082656161 नंबर पर।

ध्यान रहे कि आप यह मैसेज बैंक मे रजिस्टर किए गए नंबर से ही भेजे। मैसेज जाने के कुछ देर पश्चात, आपको एक मैसेज प्राप्त होगा जिसमे आपके बैंक खाते का मिनी स्टेटमेंट का उल्लेख किया जाएगा।

3) नेट बैंकिंग के जरिए –

अगर आप पंजाब एंड सिंध बैंक के नेट बैंकिंग उपभोक्ता है तो आप इसके मदद से भी अपने खाते का मिनी स्टेटमेंट देख सकते हैं।

  1. सबसे पहले आप पंजाब एंड सिंध बैंक के नेट बैंकिंग वेबसाइट पर आ जाइए। https://punjabandsindbank.co.in/
  2. फिर Digital Banking पर क्लिक करें।
  3. उसके बाद Retail Internet Banking पर क्लिक करें।
  4. फिर अपना User Name एवं Password डालकर Login पर क्लिक करना है।
  5. आपके नंबर पर एक OTP आएगा, उसे दर्ज करना है और Submit पर क्लिक करना है।
  6. आप नेट बैंकिंग पोर्टल मे लॉगिन हो जाएंगे।
  7. बाएं और आपको My Accounts का ऑप्शन मिलेगा उसपे क्लिक करें।
  8. फिर Operative Account पर क्लिक करें।
  9. उसके बाद अपने अकाउंट नंबर पर क्लिक करें।
  10. फिर More Details पर क्लिक करें।
  11. आपको मिनी स्टेटमेंट दिख जाएगा।

4) मोबाइल एप के जरिए –

पंजाब एंड सिंध बैंक अपने ग्राहकों को सुविधा देने के लिए PSB UnIC नाम का एक एप प्रदान करती है।

  1. सबसे पहले आप इस एप को ओपन कर ले| ANDROID / iOS
  2. फिर अपना User Name एवं Password दर्ज करें।
  3. नेक्स्ट पेज पर अपना MPIN दर्ज करें और इस एप मे लॉगिन करले।
  4. इस एप के होम स्क्रीन पर आपको My Accounts का एक ऑप्शन मिलेगा उसपे क्लिक करें।
  5. फिर अपने अकाउंट नंबर पर क्लिक करें।
  6. आपको मिनी स्टेटमेंट दिख जाएगा।

5) एटिएम के जरिए –

यदि आपके पास पंजाब एंड सिंध बैंक का एटिएम है तो आप उसके मदद से भी अपने खाते का मिनी स्टेटमेंट देख सकते हैं। इसके लिए आपको एटिएम लेकर नजदीकी एटिएम मे जाना है। आप किसी भी बैंक के एटिएम मे जा सकते हैं। मशीन मे कार्ड डालते ही आपको भाषा चयन करने के लिए कहा जाएगा, मन पसंदीदा भाषा चुने। फिर आपको बहुत से विकल्प मिलेगा उनमे से Mini statement का चयन करना है। फिर आपसे पिन पूछा जाएगा, उसे दर्ज करते ही आपको मिनी स्टेटमेंट दिख जाएगा।

FAQs-

पंजाब एंड सिंध बैंक मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

इसके लिए आपको नजदीकी पंजाब एंड सिंध बैंक शाखा में जाना होगा। वहां से आपको एक फ़ॉर्म मिलेगा मोबाइल नंबर एड करने के लिए। उसे भरके अपने दस्तावेजों के कॉपी के साथ जमा कराना है। आपकी दस्तावेजों की जांच पूरा होने के पश्चात आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर हो जाएगा।

पंजाब एंड सिंध बैंक बैलेंस चेक कैसे करें?

पंजाब एंड सिंध बैंक खाते का बैलेंस चेक करने के लिए आप 7039035156 नंबर पर कॉल कर सकते हैं अथवा आप मैसेज मे PBAL <account number> <sms banking password> लिख कर 9773056161 अथवा 8082656161 नंबर पर भेज सकते हैं।

पंजाब एंड सिंध बैंक का एसएमएस बैंकिंग पासवर्ड कैसे बदले?

इसके लिए आपको मैसेज मे लिखना है PPWDNew Password Old Password और उसे भेज देना है 9773056161 अथवा 8082656161 नंबर पर। आपका एसएमएस बैंकिंग पासवर्ड बदल दिया जाएगा।

सारांश –

इस लेख मे हम ने पंजाब एंड सिंध बैंक मिनी स्टेटमेंट कैसे निकाले इसके बारेमे चर्चा की है। हम ने मिनी स्टेटमेंट देखने के पांच तरीकों के बारे में जाना है। आपको स्टेप बाई स्टेप सब प्रक्रिया बताया गया है, अगर अपने ध्यानपूर्वक पढ़ा है तो आपको समझने मे कोई भी असुविधा नहीं हुई होगी। फिर भी अगर आपको कोई दिक्कतें आती हैं तो आप इसके नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स मे बता सकते हैं हम उसका समाधान करने का पूरा प्रयास करेंगे। यदि आपको यह लेख पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें ताकि उन्हे भी पंजाब एंड सिंध बैंक मिनी स्टेटमेंट कैसे निकाले इसके बारेमे संपूर्ण जानकारी मिल पाए। इस लेख को अंत तक पढ़ने के लिए शुक्रिया, आपका दिन शुभ हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *