पंजाब नेशनल बैंक मिनी स्टेटमेंट कैसे निकाले?

पंजाब नेशनल बैंक मिनी स्टेटमेंट कैसे निकाले

नमस्कार! आपका स्वागत है एक और नये लेख मे। कई बार मिनी स्टेटमेंट निकालने के सही तरीका पता ना होने के कारण हमे दिक़्क़तों का सामना करना पड़ता है। आपको मदद करने के लिए ही हम ने, पंजाब नेशनल बैंक मिनी स्टेटमेंट कैसे निकाले इसकी पूरी प्रक्रिया लिखने का फैसला किया है। इस लेख मे आपको इसके संबंधित पूरी जानकारी दिया जाएगा। आप कृपया इस लेख को अंत तक पढ़े ताकि आप बिना किसी दिक्कत के अपने बैंक खाते का मिनी स्टेटमेंट निकाल सके।

पंजाब नेशनल बैंक बैलेंस चेक करने का तरीका हमने पहले ही जान लिया है। अब हम पंजाब नेशनल बैंक मिनी स्टेटमेंट कैसे निकाले यह जानते है।

पंजाब नेशनल बैंक मिनी स्टेटमेंट कैसे निकाले? – विभिन्न प्रक्रिया –

पंजाब नेशनल बैंक अपने ग्राहकों को मिनी स्टेटमेंट देखने के बहूत से प्रक्रिया प्रदान करती है। हम उन सबके बारे मे विस्तार से चर्चा करने वाले है।

1) मिस कॉल के जरिए –

पंजाब नेशनल बैंक खाते का मिनी स्टेटमेंट चेक करने का सबसे आसान तरीका है यह ।

पंजाब नेशनल बैंक मिनी स्टेटमेंट नंबर है – 1800-180-2223 or 0120-2303090

  1. पहले आपको दिए गए इस नंबर को कॉपी कर लेना है।
  2. फिर आपके फोन के डायल मे पेस्ट करना है।
  3. उसके बाद आपके बैंक खाते से जुड़े मोबाइल नंबर से इस नंबर पर कॉल करना है।
  4. कॉल अपनेआप काट जाएगा और आपके नंबर पर मिनी स्टेटमेंट भेज दिया जाएगा।

2) मोबाइल एप के जरिए –

पंजाब नेशनल बैंक मोबाइल एप भी प्रदान करती है। इसके मदद से आप सारी बैंकिंग सुविधा का लाभ उठा सकते है। इस एप से आप मिनी स्टेटमेंट भी चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना है।

  1. सबसे पहले आप PNB ONE एप को ओपन करले। ANDROID / iOS
  2. फिर अपना डिटेल्स देके इस एप मे लॉगिन करले।
  3. इस एप के होम पेज पर आपको Mpassbook करके एक ऑप्शन मिलेगा वहा क्लिक करना है।
  4. फिर आपको कब तक से कब तक का स्टेटमेंट चाहिए वो सिलेक्ट करना है।
  5. नीचे आपको Search का एक ऑप्शन मिलेगा वहा क्लिक करना है।
  6. आपके सामने आपके बैंक खाते का स्टेटमेंट आ जाएगा।

3) नेट बैंकिंग के जरिए –

यदि आप पंजाब नेशनल बैंक के नेट बैंकिंग उपभोक्ता है, तो आप इसके मदद से भी मिनी स्टेटमेंट निकाल सकते है। इसके लिए आपको कुछ स्टेप को अनुसरण करना है और वो स्टेप है :

  1. पहले आप इनके वेबसाइट पर आ जाए। https://www.pnbindia.in/
  2. दांया कोने में आपको Internet Banking का ऑप्शन मिलेगा वहा क्लिक करे।
  3. फिर आपको दो ऑप्शंस मिलेंगे, Retail Internet Banking & Corporate Internet Banking . आपके हिसाब से जो भी है उसे सिलेक्ट कर ले।
  4. फिर अपना User ID डाले और Continue पर क्लिक करे।
  5. नेक्स्ट स्क्रीन पर आपको Password डालना है और लॉगिन कर लेना है।
  6. फिर Dashboard पर क्लिक करे।
  7. उसके बाद Account Statement पर क्लिक करे।
  8. अकाउंट स्टेटमेंट का डेट चुने और Search पर क्लिक करे।
  9. आपके खाते का स्टेटमेंट शो हो जाएगा।

4) एसएमएस के जरिए –

आप एसएमएस बैंकिंग के जरिए भी पंजाब नेशनल बैंक का मिनी स्टेटमेंट देख सकते है। इसके लिए आपको बस एक छोटा सा मैसेज भेजना है। आपको मैसेज मे लिखना है MINSTMT <space> <16 संख्या का अकाउंट नंबर > और उसे भेज देना है 5607040 नंबर पर। मैसेज जाने के कुछ देर पश्चात आपके फोन मे मिनी स्टेटमेंट के साथ एक मैसेज प्राप्त होगा।

5) एटिएम के जरिए –

एटिएम का इस्तेमाल आप पैसे निकालने के साथ साथ मिनी स्टेटमेंट चेक करने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते है। यदि आपके पास पंजाब नेशनल बैंक का एटिएम है तो आप उसे लेकर नजदीकी एटिएम मे जाइए। एटिएम मे कार्ड डालते ही आपको पिन पूछा जाएगा। पिन डालने के बाद आपको अनेक ऑप्शंस मिलेंगे। उसमे से Mini Statement ऑप्शन को सिलेक्ट करना है। आपको मिनी स्टेटमेंट शो हो जाएगा।

FAQs-

पंजाब नेशनल बैंक का कस्टमर नंबर क्या है?

यदि आपको कुछ अभियोग करना है अथवा कुछ सहायता चाहिए तो आप पंजाब नेशनल बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल कर सकते है| पंजाब नेशनल बैंक का कस्टमर केयर नंबर है - 1800 180 2222.

पंजाब नेशनल बैंक मे मोबाइल नंबर रजिस्टर कैसे करें?

यदि आपने अकाउंट खोलते वक़्त मोबाइल नंबर दर्ज नहीं किया था तो आप अभी भी कर सकते है| इसके लिए आपको नजदीकी ब्रांच मे जाना है, वहा से एक फ़ॉर्म लेना है और उसे भरके अपने दस्तावेजों के साथ जमा करना है| कुछ देर पश्चात आपके खाते मे आपका मोबाइल नंबर युक्त हो जाएगा|

पंजाब नेशनल बैंक मे अपना खाता कैसे चेक करे?

अपने खाते का बैलेंस चेक करने के लिए बहुत से उपाय मौजूद है| आप 1800 180 2223 नंबर पर कॉल कर सकते है अथवा आप मैसेज मे BAL लिख कर 5607040 नंबर पर भेज सकते है| आपको पंजाब नेशनल बैंक का बैलेंस मिल जाएगा|

सारांश –

अब आप जान चुके हैं कि पंजाब नेशनल बैंक मिनी स्टेटमेंट कैसे निकाले। इस लेख मे हम ने पंजाब नेशनल बैंक मिनी स्टेटमेंट नंबर के साथ और भी चार तरीके के बारे मे बात कि है। हमे उम्मीद है कि अब आपको इसके संबंधित कोई भी प्रश्न नहीं रहेगा। फिर भी अगर आपको कुछ पूछना हो तो आप नीचे कमेंट मे पूछ सकते है, हम उसका उत्तर देने का पूरा प्रयास करेंगे। यदि आपको यह लेख पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे ताकि उन्हे भी पंजाब नेशनल बैंक मिनी स्टेटमेंट कैसे निकाले इसके बारे मे पूरी जानकारी मिल सके। इस लेख को अंत तक पढ़ने के लिए शुक्रिया, आपका दिन शुभ हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *