यूको बैंक मिनी स्टेटमेंट कैसे निकाले?

यूको बैंक मिनी स्टेटमेंट कैसे निकाले

यूको बैंक अपने ग्राहकों को ढेरों सुविधाएं देती है जिससे आप सारा बैंकिंग संबंधित काम आप बैंक जाए बिना ही कर सकते हैं। उन सब मे से एक है यूको बैंक मिनी स्टेटमेंट चेक करना। यूको बैंक मिनी स्टेटमेंट से आप आसानी से अपने खाते मे हुए अंतिम कुछ लेन देन का हिसाब देख सकते है। यूको बैंक मिनी स्टेटमेंट कैसे निकाले? नीचे हम इसीके बारे मे ही चर्चा करने वाले हैं। आप इस लेख को अंत तक पढ़े ताकि आपको सब कुछ आसानी से समझ मे आ जाए।

यूको बैंक बैलेंस चेक करने का तरीका हमने पहले ही जान लिया है। अब हम यूको बैंक मिनी स्टेटमेंट कैसे निकाले यह जानते है।

यूको बैंक मिनी स्टेटमेंट कैसे निकाले? – विभिन्न प्रक्रिया

यूको बैंक का मिनी स्टेटमेंट निकालने के लिए यूको बैंक मिनी स्टेटमेंट नंबर के साथ और चार प्रक्रिया उपलब्ध है। आइए जानते है यूको बैंक मिनी स्टेटमेंट कैसे निकाले, इसकी स्टेप बाई स्टेप प्रक्रिया

1) मिस कॉल के जरिए-

आप एक मिस कॉल देकर ही अपने खाते का मिनी स्टेटमेंट मंगवा सकते हैं। यह अन्य प्रक्रियाओं के तुलना मे काफी आसान है। इस प्रक्रिया को अपनाने के लिए आपके फोन नंबर बैंक खाते से लिंक होना अनिवार्य है।
यूको बैंक मिनी स्टेटमेंट नंबर है – 09213125125

  1. दिए गए इस नंबर को कॉपी करके अपने फोन के डायल मे पेस्ट करना है।
  2. फिर बैंक रजिस्टर किए गए सिम कार्ड से इस नंबर पर कॉल करना है।
  3. कॉल अपनेआप काट जाएगा और आपको कुछ ही देर मे मिनी स्टेटमेंट के साथ एक मैसेज प्राप्त हो जाएगा।

2) मोबाइल एप के जरिए –

आपको पता ही होगा कि यूको बैंक मोबाइल एप के सुविधा प्रदान करती है। यदि आप इसे इस्तेमाल करते है तो आप इसके मदद से भी अपना मिनी स्टेटमेंट चेक कर सकते हैं।

  1. पहले आप UCO mBanking Plus मोबाइल एप को ओपन करले। ANDROID / iOS
  2. फिर अपना लॉगिन पिन देकर इस एप मे लॉगिन करले।
  3. इसमे लॉगिन हो जाने के बाद, होम स्क्रीन पर आपको Account View का एक विकल्प मिलेगा, उसपे क्लिक करें।
  4. फिर आपके खाते मे उपलब्ध राशि दिख जाएगा।
  5. उसके बाद Mini Statement पे क्लिक करें।
  6. आपके खाते का मिनी स्टेटमेंट दिखा दिया जाएगा।

3) एटिएम के जरिए –

आजकल हर किसी के पास एटिएम उपलब्ध होता है। इसका इस्तेमाल आप पैसे निकालने के साथ साथ और भी काम जैसे बैलेंस चेक करना, मिनी स्टेटमेंट चेक करना आदि के लिए कर सकते हैं। यूको बैंक भी अपने ग्राहकों को एटिएम की सुविधा देती है। यदि आपके पास एटिएम उपलब्ध है तो आप इसे इस्तेमाल करके भी अपने खाते का मिनी स्टेटमेंट देख सकते हैं।

  1. सबसे पहले आप एटिएम कार्ड लेकर नजदीकी एटिएम मे जाइए।
  2. वहा मशीन मे कार्ड डालते ही आपको भाषा चयन करने के लिए कहा जाएगा, आपका मन पसंदीदा भाषा चुने।
  3. फिर आपको बहुत से विकल्प मिलेंगे, उनमे से मिनी स्टेटमेंट को सिलेक्ट करें।
  4. उसके बाद आपसे पिन मांगा जाएगा, उसे दर्ज करे।
  5. आपके खाते का मिनी स्टेटमेंट दिखा दिया जाएगा।

4) नेट बैंकिंग के जरिए –

बैंकों के अपना एक नेट बैंकिंग पोर्टल होता है। यूको बैंक भी उसका विकल्प नहीं है। यदि आप यूको बैंक के नेट बैंकिंग ग्राहक है, तो आप इसका इस्तेमाल करके भी अपने खाते का मिनी स्टेटमेंट चेक कर सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे –

  1. सबसे पहले आप यूको बैंक के नेट बैंकिंग पोर्टल को ओपन करले। https://www.ucobank.com/
  2. फिर Net banking login पर क्लिक करे।
  3. अब आपको दो ऑप्शंस मिलेंगे, Retail login & Corporate Login. अपने हिसाब से चयन करले।
  4. फिर अपना User ID दे और Login पर क्लिक करें।
  5. उसके बाद अपना Password डाले और फिर से Login पर क्लिक करें।
  6. अब आपके नंबर पर एक OTP जाएगा उसे दर्ज करे एवं CONTINUE बटन पर क्लिक करें।
  7. आप यूको बैंक के नेट बैंकिंग डैशबोर्ड मे पहुंच जाएंगे।
  8. वहा आपके अकाउंट नंबर के पास तीन बिन्दु दिख रहा होगा, उसपे क्लिक करें।
  9. फिर View Mini Statement पर क्लिक करें।
  10. आपके खाते का अंतिम कुछ लेन देन आपको दिखा दिया जाएगा।

5) एसएमएस के जरिए –

यदि आपको ऊपर बताए गए तरीकों के अलावा किसी और तरीका चाहिए तो आप एसएमएस का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। यह तरीका भी काफी सहज है, इसके लिए आपको बस एक मैसेज भेजना है। आपको मैसेज मे लिखना है TRAN <Account Number> <mPIN> और उसे भेज देना है 56161 नंबर पर। मैसेज जाने के कुछ देर पश्चात आपको एक मैसेज प्राप्त होगा जिसमे आपका मिनी स्टेटमेंट लिखा रहेगा।

FAQs-

यूको बैंक का अकाउंट कैसे चेक करे?

यूको बैंक खाते का बैलेंस चेक करने के लिए आपको बहुत से ऑप्शंस मिलते हैं| आप 18002740123 नंबर पर कॉल करके अथवा UCOBALलिख कर 56161 नंबर पर भेज सकते हैं अपने खाते का बैलेंस चेक करने के लिए।

यूको बैंक में मोबाइल नंबर कैसे रजिस्टर करे?

इसके लिए आपको नजदीकी बैंक शाखा मे जाना है। वहां एक फ़ॉर्म लेकर उसे अपने तथ्य से भरके जमा करना है। डिटेल्स जांच होने के पश्चात आपके खाते के साथ मोबाइल नंबर लिंक हो जाएगा।  

यूको बैंक कस्टमर नंबर क्या है?

यूको बैंक मे कुछ पूछने हेतु अथवा शिकायत करने हेतु आप 1800 103 0123 नंबर पर कॉल कर सकते हैं।

सारांश –

इस लेख मे हम ने यूको बैंक मिनी स्टेटमेंट कैसे निकाले इसके बारे मे पूरी जानकारी प्राप्त की है। हम ने यूको बैंक मिनी स्टेटमेंट नंबर के साथ साथ और भी चार प्रकार जैसे नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, एसएमएस बैंकिंग, एटिएम के जरिए मिनी स्टेटमेंट निकालने की प्रक्रिया को जाना है। यदि अपने इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ा है तो आपको कोई दिक्कतें नहीं आएगा, फिर भी अगर आपको कुछ परेशानी होती है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं हम उसे सॉल्व करने की पूरी कोशिश करेंगे। यदि आपको यह लेख पसन्द आया है तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे ताकि उन्हे भी यूको बैंक मिनी स्टेटमेंट कैसे निकाले इसकी पूरी जानकारी मिल सके। इस लेख को अंत तक पढ़ने के लिए शुक्रिया, आपका दिन शुभ हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *