वोडाफोन का बैलेंस कैसे चेक करें?
हाल ही में वोडाफोन एवं आइडिया को मर्ज कर दिया गया है ताकि जीओ के प्रभाव को रोका जा सके। अब उनका कुल ग्राहकों की संख्या काफी ज्यादा है। यदि आप भी वोडाफोन नेटवर्क के एक नया ग्राहक हैं और आपको वोडाफोन बैलेंस चेक करने का तरीका नहीं पता तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं। इस लेख मे हम वोडाफोन का बैलेंस कैसे चेक करें इसके बारे मे चर्चा करने वाले हैं। हमे उम्मीद है कि आपको कुछ नया सीखने को ज़रूर मिलेगा।
Table of Contents
वोडाफोन का बैलेंस कैसे चेक करें? – जानिए विस्तार मे
वोडाफोन कंपनी अपने ग्राहकों के सहूलियत के लिए अनेक सुविधा प्रदान करती है। वोडाफोन का बैलेंस चेक करने का भी तीन तरीका उपलब्ध है। हम उन सबके बारेमे एक एक करके जानेंगे ताकि आपको समझने मे कोई भी दिक्कतें ना आए।
इन तरीकों के मदद से आप अपने मौजूदा प्लान के बारे मे जान सकते हैं, साथ ही आप अपना मैन बैलेंस तथा एसएमएस बैलेंस भी जान सकते हैं।
आइए जानते हैं –
1) यूएसएसडी के जरिए –
यूएसएसडी कोड के मदद से आप स्मार्टफोन के साथ साथ कीपैड फोन मे भी अपना बैलेंस चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको दो यूएसएसडी कोड मिलता है। एक *121# और दूसरा *199*2*1#. आप इनमे से किसी एक कोड के जरिए अपने वोडाफोन सिम कार्ड की बैलेंस देख सकते हैं।
इनमे से किसी भी कोड को कॉपी करें और अपने वोडाफोन सिम से डायल करें, आपको मौजूदा बैलेंस एवं प्लान की जानकारी मिल जाएगा।
2) एप के जरिए –
वोडाफोन कंपनी का एक एप भी उपलब्ध है जिसको इस्तेमाल करके आप बैलेंस चेक करने के साथ साथ अन्य ढेर सारी काम भी कर सकते हैं। यदि आपने यह एप पहले इस्तेमाल नहीं किया है तो नीचे दिए गए स्टेप्स को अनुसरण करें –
- सबसे पहले आप Vi एप को डाउनलोड करले। ANDROID / iOS
- फिर उसे ओपन करें।
- अपने Vi सिम का नंबर दर्ज करें और OTP के माध्यम से जांच करें।
- यह प्रक्रिया पूरा होने के पश्चात आप Vi एप मे लॉगिन हो जाएंगे।
- आपको होम स्क्रीन पर ही उपलब्ध बैलेंस, डाटा, एसएमएस और वैधता दिख जाएगा।
3) कस्टमर केयर के जरिए –
आप अपने वोडाफोन सिम का बैलेंस कस्टमर केयर मे कॉल करके भी जान सकते हैं। वोडाफोन का अभी दो नंबर उपलब्ध है, एक है 198 जिसमें आपको अपने Vi नंबर से ही कॉल करना है और दूसरा है 18001234567, इस नंबर पर आप किसी अन्य सिम से भी वोडाफोन कस्टमर केयर मे बात कर सकते हैं। कॉल लग जाने के पश्चात, सही विकल्पों का चयन करें आपको आपके वोडाफोन सिम कार्ड का बैलेंस दिख जाएगा।
FAQs-
वोडाफोन का नेट बैलेंस कैसे चेक करें?
वीआई सिम का बैलेंस कैसे चेक करें?
वीआई का रीचार्ज प्लान कैसे देखे?
सारांश –
इस लेख मे हम ने वोडाफोन का बैलेंस कैसे चेक करें इसके बारे मे संपूर्ण जानकारी प्राप्त की हैं। हम आशा करते हैं कि इसे पढ़ने के पश्चात आप अपने वोडाफोन सिम का बैलेंस चेक करने मे सक्षम हुए होंगे। अगर अभी भी आपको कुछ जानना है तो नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं। यदि आपको यह लेख पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें ताकि उन्हे भी वोडाफोन का बैलेंस कैसे चेक करें इसके बारे मे पता चल सके। इस लेख को अंत तक पढ़ने के लिए शुक्रिया, आपका दिन शुभ हो।