धनलक्ष्मी बैंक बैलेंस चेक नंबर क्या है?
धनलक्ष्मी बैंक भारत का एक प्रमुख बैंक है। बहुत शाखाओं के साथ विस्तृत यह आपने सर्विसेस प्रदान करती है। यह बैंक के द्वारा दिए गए सर्विसेस मे से धनलक्ष्मी बैंक बैलेंस चेक नंबर अन्यतम है। इसके जरिए आप आसानी से आपने खाते का बैलेंस घर बैठे ही चेक कर सकते है।
धनलक्ष्मी बैंक के द्वारा और भी फैसिलिटी दिए जाते है जैसे कि नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, पास बुक, एटिएम, यूपीआई। आप धनलक्ष्मी बैंक बैलेंस चेक नंबर के साथ ही इन सब मेथड से भी आपने खाते का बैलेंस चेक कर सकते है। इसके लिए आपको पोस्ट को अंत तक पढ़ना है।
Table of Contents
धनलक्ष्मी बैंक बैलेंस चेक करने के लिए जरूरी चीज़े –
घर बैठे आपने धनलक्ष्मी बैंक खाते का बैलेंस चेक करने के लिए कुछ चीज़े चाहिए होंगे जैसे कि आपका मोबाइल नंबर जो कि आपके खाते से लिंक हो। आपके उस सीम कार्ड मे आउट गोइंग कॉल कि सुविधा ऑन होनी चाहिए। और आप अगर यूपीआई का इस्तेमाल करना चाहते है तो आपके फोन मे वो सीम कार्ड होना चाहिए। यदि आपके पास यह सब उपलब्ध है तो आप आसानी से आपने खाते का बैलेंस चेक कर पाएंगे।
धनलक्ष्मी बैंक बैलेंस चेक नंबर क्या है?
धनलक्ष्मी बैंक बैलेंस चेक नंबर – 8067747700
धनलक्ष्मी बैंक बैलेंस चेक नंबर के जरिए बैलेंस चेक करना सबसे आसान तरीका है, आप इसके जरिए एक मिस कॉल देके ही आपने खाते का बैलेंस जान सकते है।
धनलक्ष्मी बैंक बैलेंस चेक नंबर है – 8067747700
- पहले आपको इस नंबर को कॉपी कर लेना है।
- उसके बाद आपके फोन के डाईलर मे पेस्ट करना है।
- फिर आपको आपके बैंक मे रजिस्टर किए गए नंबर से इसपे कॉल करना है।
- कॉल ऑटोमेटिक काट जाएगा।
- आपके फोन मे आपके खाते मे उपलब्ध बैलेंस के साथ एक मैसेज आएगा।
धनलक्ष्मी बैंक बैलेंस चेक करने के अन्य तरीके –
धनलक्ष्मी बैंक बैलेंस चेक नंबर के साथ साथ और भी कई मेथड प्रदान करती है जिसके मदद से आप आसानी से आपने खाते का बैलेंस देख सकते है। आपको हर एक स्टेप्स के बारे मे नीचे बताया गया है। आप ध्यान से पोस्ट को अंत तक पढ़े ताकि आप बिना किसी दिक्कत के आपने खाते का बैलेंस चेक कर सकते है।
A) नेट बैंकिंग के जरिए धनलक्ष्मी बैंक बैलेंस चेक करे –
धनलक्ष्मी बैंक आपने ग्राहकों को नेट बैंकिंग कि सुविधा प्रदान करती है। अगर आप नेट बैंकिंग यूज़र है तो आप इसके मदद से भी आपने खाते का बैलेंस आसानी से चेक कर सकते है। आप अगर नेट बैंकिंग के लिए रजिस्टर नहीं है तो पहले आप रजिस्ट्रेशन कर ले। रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे।
- पहले आप धनलक्ष्मी बैंक के वेबसाइट पे आ जाइए।
- फिर अपना Netbanking ID दर्ज करे और Login पर क्लिक करे।
- फिर अपना Password दर्ज करे और Login पर क्लिक करे।
- आप लॉगिन होते ही आपको Accounts करके एक सेक्शन मिलेगा जहाँ आपके खाते मे उपलब्ध बैलेंस आपको दिख जाएगा।
B) मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए धनलक्ष्मी बैंक बैलेंस चेक करे –
नेट बैंकिंग तथा धनलक्ष्मी बैंक बैलेंस चेक नंबर के अलावा आप इनके मोबाइल एप के जरिए भी आपने खाते का बैलेंस चेक कर सकते है। कैसे करना है वो जानने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को पढ़े।
- पहले आप स्टोर से Dhanlaxmi Bank Mobile Banking / Dhansmart एप को डाउनलोड कर ले। Android / iOS
- इंस्टाल होते ही उसे ओपन कर ले।
- अगर आप पहले से रजिस्टर है तो अपना User ID & mPIN देके लॉगिन कर ले अन्यथा नीचे पढ़ते रहिये।
- आप Create mPIN पर क्लिक करे यदि आप इस एप मे रजिस्ट्रेशन करना चाहते है।
- फिर आपको Customer ID, Date Of Birth, Debit card number, debit card pin, mobile number पे क्लिक करना है और Verify user पे क्लिक करना है।
- आपके नंबर पर एक OTP जाएगा उसे दर्ज करे और Submit पर क्लिक करे।
- फिर अपना MPIN और TPIN बनाए और Submit पर क्लिक करे। आपका अकाउंट बन जाएगा।
- फिर अपना MPIN दे के एप मे लॉगिन कर ले। आपके सामने आपके खाते मे उपलब्ध बैलेंस दिख जाएगा।
C) पास बुक के जरिए धनलक्ष्मी बैंक बैलेंस चेक करे –
धनलक्ष्मी बैंक पास बुक कि सुविधा भी प्रदान करती है जिसके मदद से आप आपने खाते मे हो रहे लेन देन का हिसाब रख सकते है। इसी पास बुक के मदद से आप आपने खाते का बैलेंस भी चेक कर सकते है। इसके लिए आपको अपना पास बुक ले के नजदीकी ब्रांच मे जाना है और आपको पास बुक अपडेट करवाना है। पास अपडेट करवाते ही आपको आपके खाते मे उपलब्ध बैलेंस के बारे मे पता चल जाएगा।
D) एटिएम के जरिए धनलक्ष्मी बैंक बैलेंस चेक करे –
अगर आपके पास धनलक्ष्मी बैंक का एटिएम कार्ड है तो आप उसके मदद से भी आपने खाते का बैलेंस चेक कर सकते है। एटिएम का इस्तेमाल पैसे निकालने के साथ साथ बैलेंस चेक करने के लिये भी होता है। आपको अपना एटिएम कार्ड ले के नजदीकी एटिएम मे जाना है और मशीन मे अपना कार्ड डालना है फिर अपना पिन देना है। उसके बाद Balance Enquiry ऑप्शन को सिलेक्ट करना है। आपके खाते मे उपलब्ध बैलेंस आपको शो हो जाएगी।
E) किसी भी यूपीआई एप के जरिए धनलक्ष्मी बैंक बैलेंस चेक करे –
अगर आप कोई भी यूपीआई एप का इस्तेमाल करते है जैसे PhonePe, GPay तो आप उसके मदद से भी आपने खाते का बैलेंस चेक कर सकते है। इसके लिए आपके यूपीआई एप के साथ आपका बैंक अकाउंट लिंक होना चाहिए। पहले आप अपना एप ओपन कर ले उसके बाद अपना पिन देके लॉगिन कर ले। आपको Check Bank Balance का एक ऑप्शन मिलेगा वो चुने और फिर अपना अकाउंट चुने, पिन दर्ज करे। आपके खाते मे उपलब्ध कुल राशि आपको शो हो जाएगी।
यह सभी मेथड अभी उपलब्ध है धनलक्ष्मी बैंक बैलेंस चेक करने के लिए। अगर आपको अन्य तरीके मुश्किल लग रहा है तो आप धनलक्ष्मी बैंक बैलेंस चेक नंबर का इस्तेमाल करे, आपको वो आसान पड़ेगा।
अब आप अपने मोबाइल से बैंक अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते है। उसके लिए आपको अब बैंक में या एटिएम में जाने की जरुरत नहीं है। आप घर बैठे अपने फ़ोन से ही खाते का बैलेंस देख सकते है।
FAQs-
धनलक्ष्मी बैंक का मिनी स्टेटमेंट कैसे देखे?
धनलक्ष्मी बैंक के एसएमएस बैंकिंग सुविधा के लिए कैसे रजिस्टर करे?
सारांश –
इस लेख मे हम ने धनलक्ष्मी बैंक बैलेंस चेक नंबर के बारे मे जाना है। इसके साथ हम ने नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, पास बुक, एटिएम, यूपीआई के बारे मे भी जाना है। यदि आपने इस लेख को ध्यान से पढ़ा है तो आप बिना किसी दिक्कत के आपने खाते का बैलेंस चेक करने मे सक्षम हुए होंगे। पोस्ट को अंत तक पढ़ने के लिए शुक्रिया, आपका दिन शुभ हो।