एसबीआई बैंक बैलेंस चेक नंबर क्या है? सिर्फ 2 मिनट में
आपका स्वागत है हमारे इस ब्लॉग पोस्ट मे। इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं कि एसबीआई बैंक बैलेंस चेक नंबर क्या है और आप कैसे आपने एसबीआई अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते है। पोस्ट को अंत तक पढ़ने की गुज़ारिश करुंगा ताकि आप बिना किसी तकलीफ़ के अपने अकाउंट का बैलेंस पता कर सके।
अगर आप एसबीआई बैंक का उपभोक्ता है तो आप आसानी से मिस कॉल देके अपने अकाउंट का बैलेंस पता कर सकते है। आप यहां है मतलब आपको एसबीआई बैंक बैलेंस चेक करने वाले नंबर जानना है। इस पोस्ट मे हम आपको एसबीआई अकाउंट का बैलेंस चेक करने वाले नंबर बताने वाला है।
एसबीआई देश का सबसे बड़ा बैंक है और यह आपको बहुत सारे सुविधाएँ प्रदान करती है। उनमें से एक है घर बैठे एसबीआई का बैलेंस चेक। आपको अपने एसबीआई अकाउंट का बैलेंस चेक करने के लिए बैंक जाने की जरूरत नही है, आप घर से ही आसानी से आपने अकाउंट का बैलेंस देख सकते है।
Table of Contents
एसबीआई बैंक बैलेंस चेक नंबर क्या है?
एसबीआई बैंक बैलेंस चेक करने का नंबर है- 9223766666।
यह नंबर से हम बैलेंस कैसे चेक करते है यह विस्तार में देखेंगे।
एसबीआई बैंक बैलेंस चेक करने के लिए जरूरी चीज़े –
- पहले तो आपका एसबीआई मे एक अकाउंट होना चाहिए। आप यहां है मतलब मुझे लगता है कि आपका पहले से ही एसबीआई मे अकाउंट है।
- दूसरी जो चीज़ महत्वपूर्ण है वो है एक मोबाइल नंबर जो कि आपके अकाउंट से लिंक होना चाहिए।
- तीसरे चीज़ की बात करे तो आपके सीम कार्ड मे रीचार्ज होना चाहिए ताकि कॉल जा सके और मैसेज आ सके।
मिस कॉल बैंकिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
अगर आपका मोबाइल नंबर मिस कॉल बैंकिंग के लिए रजिस्टर नहीं है तो पहले आपको रजिस्टर करना पड़ेगा। उसके लिए आपको नीचे दिए गए विधि को अनुसरण करना है।
- पहले आप अपने फोन मे मैसेज ओपन कर ले।
- उसके बाद एक नये मैसेज भेजने वाले बटन पर क्लिक करें।
- फिर आपको मैसेज मे लिखना है REG <space> Account Number
- इस मैसेज को आपको 09223488888 नंबर पर भेज देना है।
कुछ देर पश्चात आपको एक मैसेज प्राप्त होगा, जहाँ पर लिखा रहेगा कि यह सर्विस आपके खाते के लिए चालू कर दिया गया है।
एसबीआई बैंक बैलेंस चेक नंबर –
- आपको एसबीआई बैंक बैलेंस चेक करने के लिए नीचे दिए नंबर को कॉपी कर लेना है – 9223766666
- फिर आपको आपने फ़ोन के डायलर पे जाना है।
- वहाँ आपके द्वारा कॉपी किए गए नंबर को पेस्ट करना है।
- अब आपको इस नंबर पर बैंक मे रजिस्टर किए गए नंबर से कॉल करना होगा।
- कॉल अपनेआप काट जाएगा।
- थोड़ी ही देर मे आपको एक संदेश (मैसेज) प्राप्त होगी आपके बैंक खाते के बैलेंस के साथ।
ऐसी ही आप आसानी से आपने एसबीआई बैंक बैलेंस चेक नंबर से अपने खाते का बैलेंस पता कर सकते हैं।
एसबीआई बैंक बैलेंस चेक करने के अन्य तरीके –
मिस कॉल के अलावा आप अन्य कई तरीके से अपने खाते का बैलेंस चेक कर सकते है।
A) मेसेज भेज कर अपने एसबीआई अकाउंट का बैलेंस कैसे चेक करे?
मिस कॉल के साथ आप अपने फ़ोन में मेसेज भेज कर खाते का बैलेंस चेक कर सकते है.
- रजिस्टर मोबाइल में मेसेज में जाए.
- नया मेसेज बनाए जिसमे यह format टाइप करे – BAL
- या मेसेज को +919223766666 यह नंबर पे भेज दे.
- रिप्लाई में अब आपको अपने खाते का बैलेंस दिखाई देगा.
B) इंटरनेट बैंकिंग के जरिए एसबीआई बैंक बैलेंस चेक करें –
आप आपने खाते का बैलेंस इंटरनेट बैंकिंग के जरिए भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको इंटरनेट बैंकिंग के लिए रजिस्टर होना आवश्यक है। अगर आपका इंटरनेट बैंकिंग है तो नीचे दिए गए विधि को अनुसरण करें।
- पहले आप एसबीआई के वेबसाइट पे जाए – https://www.onlinesbi.com/
- उसके बाद आपको अपने अकाउंट मे लोग इन करना है। उसके लिए आपको पर्सनल बैंकिंग के अंदर लॉगिन की जानकारी मिलेगा, वहाँ क्लिक करें।
- उसके बाद आपके continue login पर क्लिक करना है।
- उसके बाद आपको अपना डिटेल्स पूछा जाएगा, अपने यूज़र आईडी ओर पासवर्ड देके लॉगिन कर ले।
- लॉगिन करते ही आपको आपने खाते से संबंधित सारी जानकारी देखने मिलेगी।
- ब्रांच डिटेल्स के बगल में आपको अकाउंट डिटेल्स का एक ऑप्शन मिलेगा, उसके नीचे आपको एक ऑप्शन मिलेगा ‘click here for balance‘ वहाँं क्लिक करें।
- क्लिक करते ही आपको अपने खाते में उपलब्ध पैसा दिख जाएगा।
C) एसबीआई के YONO मोबाइल एप के जरिए एसबीआई बैंक बैलेंस चेक करें –
अगर आप अपने मोबाइल फोन मे एप के जरिए अपने खाते का पैसा पता करना चाहते है तो आप आसानी से कर सकते है। इसके लिए एसबीआई के बहुत से एप है, आप इन मे से कोई भी इस्तेमाल कर सकते है अपने खाते का बैलेंस जांच करने के लिए।
- अगर आप SBI YONO यूज़र है तो आपको आसानी होगी आपके खाते का बैलेंस चेक करने के लिए।
- पहले आपको play store या App store से SBI YONO डाउनलोड कर लेना है।
- उसके बाद एप को ओपन कर लेना है। अगर आपका YONO मे अकाउंट नहीं है तो पहले अकाउंट बना ले।
- पहले से अकाउंट है तो अपना डिटेल्स देके आप अपने अकाउंट मे लॉगिन कर ले।
- मेन स्क्रीन पे अब View Balance यह आप्शन पे क्लिक करे।
- स्क्रीन पे अब खाते में कुल कितनी राशि है वो दिख जाएगा।
D) Yono Lite एप की मदद से एसबीआई बैंक बैलेंस चेक कैसे करे?
- अपने फ़ोन में Yono Lite एप डाउनलोड करे}
- अब मोबाइल नंबर, यूज़र आईडी, पासवर्ड, OTP के जरिए आपको एप में रजिस्टर करना है।
- लॉग इन होते ही मेन पेज पे ‘View Balance‘ यह ऑप्शन पे क्लिक करे।
- अब आपको स्क्रीन पे बैलेंस दिखाई देगा.
E) पासबुक अपडेट करके एसबीआई बैंक बैलेंस चेक करें –
अगर आप ऊपर बताए गए विधि से संतुष्ट नहीं है ओर आपको अनुसरण करने मे तकलीफ़ हो रहा है है तो आप यह तकनीक अपना सकते हैं।
एसबीआई खाता ग्राहकों एक पास बुक दिया जाता है, जहाँ आपके खाते का पूरा जमा राशि होती है। आप अपने पास बुक को लेकर नजदीकी शाखा मे जा सकते हैं और वहाँ अपने पास बुक अपडेट करवा सकते हैं।
ऐसे करके भी आप आसानी से आपने खाते मे कितना पैसा है यह पता कर सकते हैं।
F) एटिएम के जरिए एसबीआई बैंक बैलेंस चेक करें –
आप अपने खाते का पैसा एटिएम के जरिए भी पता कर सकते हैं। इसके लिए आपके पास सक्रिय एटिएम कार्ड होना चाहिए।
- आपको अपने एटिएम कार्ड लेके नजदीकी एटिएम मे जाना है।
- उसके बाद आपको अपना कार्ड अंदर डालना है।
- फिर यह आपको अपना 4 अंकों का पिन देने के लिए पूछेगा, आप वो दर्ज करें।
- उसके बाद आपको बैलेंस चेक का एक ऑप्शन मिलेगा, वो चुने।
- फिर अपने खाते का टाइप चूने, कि वो सेविंग्स है दूसरे।
आपके खाते का बैलेंस आपको दिख जाएगा।
G) WhatsApp के जरिए एसबीआई बैंक बैलेंस चेक करें।
एसबीआई के नया फ़ीचर लौंच किया है जिसके मदद से अब आप WhatsApp के जरिए भी अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते है। इसके लिए आपके पास रजिस्टर मोबाइल नंबर पे WhatsApp इनस्टॉल होना ज़रुरी है।
> WhatsApp बैंकिंग में रजिस्टर करे –
- अपने फ़ोन में SMS में जाए और नया मेसेज बनाए।
- sms में WAREG <space> ‘Account number‘ यह format में लिखे।
- यह मेसेज अब +917208933148 यह नंबर पे भेज दे।
- आपको अब एक रिप्लाई में मेसेज आयेगा जिसमे बताया जायेगा की आपका एसबीआई व्हाट्एप बैंकिंग रजिस्टर हो गया है।
> SBI WhatsApp Banking से अपना बैलेंस चेक करे –
- अपने फ़ोन में SBI का WhatsApp बैंकिंग नंबर सेव कर ले – 9022690226
- अब यह नंबर पे जा के Hi SBI यह मेसेज टाइप करे।
- आपको मेनू दिखाया जायेगा। मेनू में से ‘Account Balance‘ ऑप्शन के सामने वाला नंबर टाइप कर के सेंड करे।
- रिप्लाई मेसेज में अब आपको एसबीआई अकाउंट बैलेंस दिख जायेगा।
इसी तरह आप WhatsApp के जरिए अपने खाते का बैलेंस चेक कर सकते है।
अगर आपको अपने मोबाइल फ़ोन से अपने फ़ोन का बैंक बैलेंस चेक करना है तो हमने इसके लिए अलग से लेख लिख है. हमारा लेख मोबाइल से बैंक बैलेंस चेक कैसे करे को ज़रुर पढ़े.
FAQ –
बैलेंस चेक करने के लिए कॉल चार्ज कितना लगेगा?
क्या हम अपने एसबीआई खाते का पैसा ऑनलाइन देख सकते है?
हम अपने खाते का पैसा कैसे पता करें?
सारांश –
हमे उम्मीद है कि आपको एसबीआई बैंक बैलेंस चेक नंबर के बारे मे पता चल गया होगा, आपको इस पोस्ट से सहायता हुई होगी। अगर आपको यह पसंद आई है तो आपने दोस्तों को भेजना ना भूले ताकि उन्हे भी मदद प्राप्त हो। पोस्ट को अंत तक पढ़ने के लिए शुक्रिया, धन्यवाद।